मेरठ 24 दिसंबर (प्र)। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) इस साल शहरवासियों को कई बड़ी सौगात देने जा रहा है। इसमें जहां दिल्ली रोड पर विकसित की जा रही प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप का पहला फेज जनता को समर्पित होगा। वहीं वेदव्यासपुरी में 1857 के क्रांतिवीरों को समर्पित क्रांतिधरा पार्क भी जनता के लिए खोल दिया जाएगा। साथ ही गंगानगर की 45 मीटर चौड़ी सड़क पर विकसित की गई पैडेस्ट्रेन फ्रैंडली स्ट्रीट एंड साइकिल ट्रैक यानि चौपाटी भी जनता के लिए खोल दी जाएगी। चौपाटी पर लोग मनोरंजन के साथ खाने-पीने का आनंद उठा सकेंगे और सुबह-शाम साइकिल चलाकर अपनी सेहत सुधार सकेंगे। इसके अलावा वेदव्यासपुरी में भारत मंडपम की तर्ज पर मेरठ मंडपम भी तेजी से तैयार हो रहा है। इस मंडपम में प्रदर्शनी और कांफ्रेंस के अलावा मेलों का आयोजन भी किया जा सकेगा।
साइकिल ट्रैक एंड पैडेस्ट्रेन फ्रैंडली स्ट्रीट की सौगात
गंगानगर से किला परीक्षितगढ़ रोड को जोड़ने वाली 45 मीटर चौड़ी रोड पर मेडा ने साईकिल ट्रैक एंड पैडेस्ट्रेन फ्रैंडली स्ट्रीट का निर्माण किया है। इसे भी निजी एजेंसी को ठेके पर दिया जाना है। आरएफपी बिड के लिए 30 दिसंबर तक समय दिया गया है। इसमें लोग अपनी हेल्थ बनाने के साथ ही चौपाटी पर खानपान और मनोरंजन का भी लुत्फ उठा सकेंगे।
आवास एवं विकास भी ला रहा न्यूटाउनशिप
इस साल उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद भी गंगा एक्सप्रेसवे के निकट न्यू टाउनशिप का तोहफा लेकर आ रहा है। यह टाउनशिप 600 हेक्टेयर में विकसित की जानी है। इसमें आसपास के 12 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इस टाउनशिप में 1 लाख से ज्यादा लोगों को घर की छत मिल सकेगी। जमीन के लिए किसानों से आपत्ति लेकर निस्तारित की जा रही है।
क्रांतिधरा पार्क से होगा शहीदों को नमन
मेरठ विकास प्राधिकरण अपनी वेदव्यासपुरी आवासीय योजना में क्रांतिकारियों और शहीदों को नमन करने के लिए क्रांतिधरा पार्क बना रहा है। इस पार्क में न केवल शहीदों व क्रांतिकारियों के स्टेच्यू होंगे बल्कि लेजर लाइट के जरिये शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी। पार्क पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। मेडा इसकी मेंटीनेंस और संचालन निजी हाथों में देने जा रहा है। जल्द ही इसके लिए एजेंसी फाइनल हो जाएगी। इस साल इसे लोगों के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।
भारत मंडपम की तर्ज पर बन रहा मेरठ मंडपम
वेदव्यासपुरी आवासीय योजना में भारत मंडपम की तर्ज पर मेरठ मंडपम बनाया जा रहा है जो इस साल लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। इस मंडपम में प्रदर्शनी और कांफ्रेंस के अलावा मेलों का आयोजन हो सकेगा। इसमें पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था होगी। ये भी बनकर तैयार हो गया है। इसे संचालित करने के लिए भी आरएफपी की बिड खुलने वाली है।
इंटीग्रेटेड टाउनशिप का पहला चरण होगा पूरा
दिल्ली रोड पर बनाई जा रही प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप का पहला चरण पूरा हो जाएगा। अब तक 146 हेक्टेयर जमीन की खरीद हो चुकी है। पहले चरण में 50 हेक्टेयर जमीन पर टाउनशिप का ले-आउट तैयार किया गया है। इस साल शहरवासी यहां मनचाहा प्लॉट खरीद सकेंगे
