मेरठ 24 दिसंबर (प्र)। मेरठ का तहखाने वाला ड्रग्स तस्कर हाजी तसलीम मंगलवार शाम पुलिस दबिश के दौरान तहखाने से निकलकर फरार हो गया। एसएसपी के आदेश पर दो थानों की फोर्स और स्वाट टीम ने मछेरान में उसकी घेराबंदी की, लेकिन आरोपी को दबिश की भनक लग गई। पुलिस ने इससे पहले दिल्ली रोड पर तसलीम के बेटे शाहबाज और उसके साथियों को दबोच लिया। तलाशी में मादक पदार्थ (गांजा-चरस) बरामद किया है।
पुलिस ने लोहियानगर क्षेत्र में दो माह पूर्व नशा तस्करों को दबोचा था। खुलासा हुआ नशे की खेप तसलीम और उसके बेटे शाहबाज ने दी थी। मुकदमे में शाहबाज वांटेड था। इस कार्रवाई के दौरान सदर पुलिस को पूरी तरह से दूर रखा गया। एसएसपी ने उसकी तलाश में स्वाट टीम को लगाया। पुलिस को सूचना मिली मंगलवार शाम तसलीम का बेटा शाहबाज दिल्ली से साथियों के साथ मेरठ आ रहा है। परतापुर में घेराबंदी कर शाहबाज, नशा तस्कर सलमान, बदर अली और पार्षद शमशुद्दीन समेत कई को दबोच लिया। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना के नेतृत्व में परतापुर, ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और स्वाट टीम को लगाकर तसलीम के मछेरान पूर्वा हाफिज अब्दुल करीम मोहल्ला स्थित घर दबिश दी गई। पुलिस की गाड़ियां देख इलाके में हड़कंप मच गया। हाजी तसलीम को भनक लग गई और वह घर के नीचे बने तहखाने से होकर निकल भागा।
चार साल पहले घर में मिला था तहखाना
2021 में पुलिस ने तसलीम के घर छापेमारी की थी। कुर्की नोटिस चस्पा करने के दौरान पुलिस को तसलीम के घर में खुफिया दरवाजा मिला, जो तहखाने तक जाता था। तहखाने से एक सुरंग कुछ दूरी पर खाली प्लॉट तक जाती है। इसी तहखाने में तसलीम माल छिपाकर रखता था। पुलिस ने मकान को न ध्वस्त कराया और न सील।
छोटे बच्चों से कराता है निगरानी
पुलिस सूत्रों की मानें तो गली में तसलीम का मकान है और वह बच्चों से निगरानी कराता है। बच्चों को पैसा देता है। मंगलवार शाम जिस समय पुलिस दबिश को पहुंची तो बच्चों ने सूचना तसलीम को दी।
एसएसपी डॉ विपिन ताडा का कहना है कि तसलीम का बेटा शाहबाज लोहिया नगर थाना क्षेत्र से वांटेड था। पुलिस ने शाहबाज को गिरफ्तार किया है। उसके साथ बदर अली और एक पार्षद समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है।
