मेरठ 20 जनवरी (प्र)। लोहियानगर स्थित सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के बाहर सोमवार शाम अनुज शर्मा और गिरीश शर्मा पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों ने एक- दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। अनुज पक्ष के लोगों के कहना था कि गिरीश पक्ष इस पर कब्जा करना चाहता है जबकि गिरीश पक्ष के लोगों का कहना था कि अनुज ने धोखाधड़ी कर कब्जा किया हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। लगभग एक घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही। बाद में दोनों पक्ष चले गए। स्कूल प्रशासन ने गेट पर बाउंसर तैनात कर दिए।
रविवार को पुलिस ने तीन करोड़ रुपये अधिक की धोखाधड़ी के मामले में स्कूल प्रबंधक अनुज शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था प्राथमिकी में अनुज शर्मा के अलावा पूर्व प्रधानाचार्य रश्मि मिश्रा और एक अज्ञात व्यक्ति को भी नामजद किया गया था।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सत्यकाम एजुकेशन ट्रस्ट पर अधिकार को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। दूसरे पक्ष के गिरीश कुमार शर्मा की ओर से भी शनिवार को इस मामले में ट्रस्ट की ओर से विस्तृत सूचना जारी की गई थी। उनके अनुसार ट्रस्ट में दयानंद शर्मा ने उनके तीन बेटों गिरीश कुमार शर्मा, अमित कुमार शर्मा और राहुल शर्मा व पोतों को सभी कार्यों की जिम्मेदारी दी गई थी स्थानीय होने के कारण ईश्वर सिंह शर्मा और उनके पुत्र अनुज शर्मा को ट्रस्टी बनाया था पवनेश कुमार ‘देखभाल के लिए रखा गया था।
सोमवार को अनुज पक्ष व गिरिश पक्ष दोपहर बाद आमने- सामने आ गए। अनुज व गिरीश पक्ष ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। गिरीश पक्ष का कहना है कि वह मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से मिलेंगे। एसपी सिटी का कहना है कि दोनों पक्षों में स्कूल का विवाद चल रहा है। स्थानीय लोहिया नगर पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
अनुज की बेटी मानवी ने भी दी थाने में तहरीर
इस मामले को लेकर अनुज की बेटी मानवी शर्मा ने भी सोमवार को दूसरे पक्ष के खिलाफ स्कूल पर कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। एसपी सिटी का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच होगी अनुज शर्मा के अधिवक्ता की ओर से जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। इस पर 22 जनवरी को सुनवाई होगी।
