Tuesday, January 27

मेरठ भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हरवीर पाल का सम्मान समारोह आयोजित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 जनवरी (प्र)। अखिल भारतीय पाल महासभा एवं युवा पाल महासभा, मेरठ ने भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हरवीर पाल का सम्मान समारोह आयोजित किया। यह कार्यक्रम गढ़ रोड स्थित अंकुर गार्डन, छोटा हसनपुर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मेरठ-हापुड़ लोकसभा के सांसद अरुण गोविल और मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा से विधायक श्रीमती मिथलेश पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अखिल भारतीय पाल महासभा, मेरठ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश पाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि संचालन रुपेश पाल ने किया। मंच पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाल और भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष बॉबी पाल भी मौजूद थे।

इस अवसर पर पाल समाज, मेरठ की ओर से हरवीर पाल को उपहार स्वरूप एक स्कॉर्पियो गाड़ी भेंट की गई। समाज ने उन्हें राजनीति के क्षेत्र में और आगे बढ़ने का आशीर्वाद भी दिया।

मुख्य अतिथि सांसद अरुण गोविल ने अपने संबोधन में कहा कि हरवीर पाल भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यकर्ताओं के बल पर ही राजनीतिक दल आगे बढ़ते हैं और भाजपा ने हरवीर पाल की मेहनत को देखते हुए उन्हें जिलाध्यक्ष बनाकर सम्मानित किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हरवीर पाल की मेहनत उन्हें राजनीति में और ऊंचाइयों पर ले जाएगी। सांसद गोविल ने यह भी कहा कि भाजपा हमेशा जमीनी कार्यकर्ताओं को महत्व देती है और उन्हें आगे बढ़ाने का काम करती है।

मीरापुर विधानसभा की विधायक श्रीमती मिथलेश पाल के पति अमरनाथ पाल ने कहा कि हरवीर पाल ने भाजपा में अपना पूरा जीवन समर्पित किया है और वे इस पद के हकदार थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय जनता पार्टी भविष्य में भी उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगी।

Share.

About Author

Leave A Reply