मेरठ 28 जनवरी (प्र)। सीएम ग्रिड योजना के कार्य शहर की सड़कों की सूरत बदलने के साथ शुरू हुए थे, लेकिन धरातल पर काम की रफ्तार सुस्त है। योजना की पहली सड़क गढ़ रोड का ही काम समय पर पूरा नहीं हो सका। लक्ष्य तय अवधि से तीन महीने आगे खिसक गया है। अभी तक 60 प्रतिशत कार्य ही पूरा हुआ है। इससे स्थानीय निवासियों, कारोबारियों और राहगीरों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
गढ़ रोड पर गांधी आश्रम चौराहे से तेजगढ़ी चौराहे तक करीब दो किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण, पुलिया निर्माण, बीच में डिवाइडर, दोनों तरफ जलनिकासी की नालियां, फुटपाथ बनाने को बिजली लाइन को भूमिगत करते हुए पूरा कार्य करना था। अनुबंध की शर्तों के अनुसार 19 दिसंबर 2025 तक ठेका एजेंसी को सारे काम पूरे करने थे। जिसके क्रम में ठेका एजैंसी ने नालियों का काम भी पूरा नहीं किया है। कई जगह नालियों को कवर्ड करना बाकी है। डिवाइडर बना दिया है, लेकिन उसके बीच में मिट्टी भराव के साथ पौधारोपण का काम अधूरा है। डिवाइडर पर लाइट के लिए पोल लगाए जाने का काम किया जाना है। सिर्फ पोल के लिए फाउंडेशन बनाने का कार्य पूरा हुआ है। पोल और लाइट लगाने का काम बाकी है। फुटपाथ पर इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने का काम भी अभी पूरा नहीं हुआ है। करीब छह स्थानों पर छोटी- छोटी वाहन पार्किंग की जगह छोड़ी गई है। जिसकी फिनिशिंग का कार्य भी शेष है। डिवाइडर के दोनों तरफ सात-सात मीटर चौड़ी सड़क को भी बनाया जाना बाकी है। हालांकि सम्राट हेवेंस के पास की पुलिया का निर्माण पूरा हो गया है। गढ़ रोड शहर की लाइफ लाइन है। मेडिकल कालेज और कई बड़े अस्पतालों को जोड़ती है। एंबुलेंस और मरीजों के लिए सड़क निर्माण में देरी परेशानी का कारण बन रही है।
अनुबंध में यह थी तय अवधि
गांधी आश्रम चौराहे से तेजगढ़ी चौराहे तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्य की अंतिम अवधि 19 दिसंबर 2025 थी। ठेका एजेंसी जीत कंस्ट्रक्शन को यह काम पूरा करना था।
सीएम ग्रिड की अन्य सड़कों की प्रगति रिपोर्ट
- कमिश्नर आवास चौराहे से सर्किट हाउस चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का सिर्फ छह प्रतिशत काम हुआ है। नौ जुलाई 2025 को वर्क आर्डर हुआ था।
- गढ़ रोड से रंगोली मंडप होते हुए हापुड़ रोड तक सड़क चौड़ीकरण का काम 26 प्रतिशत हुआ है। सात जुलाई 2025 को वर्क आर्डर हुआ था।
- कमिश्नरी कार्यालय चौराहा से बच्चा पार्क चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण कार्य 14 जुलाई 2025 से शुरू हुआ था। अभी तक 22 प्रतिशत कार्य हुआ है।
- आंबेडकर तिराहा से झंडेवाला शारदा रोड मार्ग का चौड़ीकरण कार्य 27 नवंबर 2025 को वर्क आर्डर हुआ था। अब तक जीपी आर सर्वे का काम हुआ है।
- बागपत रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए दिल्ली रोड तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य का वर्क आर्डर चार अक्टूबर 2025 को हो गया था। सिर्फ चार प्रतिशत प्रगति है।
- सर्किट हाउस से मोहनपुरी पुलिया होते हुए गांधी आश्रम चौराहा तक पांच प्रतिशत कार्य हुआ है। इसका वर्क आर्डर भी चार अक्टूबर 2025 को हो गया था।
नगर आयुक्त सौरभ गंगवार का कहना है कि गढ़ रोड का काम तेजी से पूरा कराने का निर्देश मुख्य अभियंता को दिया गया है। गढ़ रोड पर पुलिया निर्माण को लेकर काफी विरोध हुआ था। जिसके चलते करीब दो से तीन महीने काम खिसक गया है। 15 मार्च तक काम पूरा होने की उम्मीद है। अन्य सड़कों के काम में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।
