मेरठ 24 नवंबर (प्र)। जब ट्रेन पटरी से उतर जाए तो उसे लाईन पर लाने के लिए जिस प्रकार मशक्कत करनी पड़ती है उसी तरीके से छावनी क्षेत्र से भाजपा विधायक अमित अग्रवाल को अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़के बनवाने के लिए लोहे के चने चबाने के समान प्रयास करने पड़ रहे बताये जाते है। इस सबके बावजूद पिछले दिनों अग्रवाल ने कैन्ट क्षेत्र के गली मौहल्लों और मुख्य मार्गों तथा धार्मिक स्थलों के आसपास की सड़के बनवाने के अभियान का शुभारंभ मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल की मौजूदगी में किया। और देर से ही सही सड़के बनती और काम होता दिखाई दे रहा है तो नागरिक भी राहत की सांस ले रहे है। क्योंकि पुराने मेहताब सिनेमा से सदर सब्जी मंड़ी सनातन धर्म स्कूल से रोड़वेज तक की चौक बाजार बुंदेला चौक शहर बाजार आदि की सड़के बन चुकी है। और जो रह रही है अब उम्मीद की जा रही है कि वो भी जल्दी ही बन जाएगी।
आज कैन्ट क्षेत्र के वार्ड 4,5,6,8 के कई जागरूक नागरिकों में चर्चा थी कि कैन्ट क्षेत्र में सड़क बनाने का ठेका लेने वाले ठेकेदार को शायद हनुमान चौक के आसपास के क्षेत्रों से कोई विशेष नाराजगी नजर आती है वर्ना तमाम सड़के बन रही है लेकिन थोड़े से मार्ग हनुमान चौक के आसपास की सड़के बनवाने की तैयारी उसके द्वारा बनवाये जाने की गतिविधियां अभी नजर नही आ रही है। परिणाम स्वरूप भगवान हनुमान जी महाराज के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं और यहां से होकर आने जाने वाले नागरिकों के वाहन तो क्षतिग्रस्त तो हो ही रहे है कई लोग चोटिल भी हो चुके है।
आसपास के व्यापारियों का कहना है कि विधायक अमित अग्रवाल जी सड़क निर्माण अभियान के तहत इस धार्मिक स्थल के आसपास की सड़क प्राथमिकता के आधार पर ठेकेदार से कहकर करा दे तो उनका बहुत बड़ा उपकार होगा हम सब पर। और भक्त भगवान से प्रार्थना करेंगे कि भविष्य में भी उनकी चुनावी राजनीति की नैया को पार लगाने के साथ ही उनकी इच्छाओं की पूर्ति करें। लेकिन विधायक जी ये सड़क तो अब कुछ भी हो बनवा ही दीजिए क्योंकि लोग बहुत परेशान हो चुके है।