नई दिल्ली 07 दिसंबर। तेलंगाना में आज से रेवंत रेड्डी की सरकार बन गई है. रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. सीएम सहित कुल 12 मंत्रियों ने शपथ ली है. मल्लू भट्टी विक्रमार्क को डिप्टी सीएम बनाया गया है. वहीं, गद्दम प्रसाद कुमार को स्पीकर बनाया गया है. शपथ ग्रहण समारोह विशाल लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के शामिल हुए. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में करीब एक लाख लोग पहुंचे.
रेवंत रेड्डी की कैबिनेट में मंत्री बनने वाले नेताओं में उत्तम कुमार रेड्डी, दामोदर राजा नरसिम्हा, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, दुल्ला श्रीधर बाबू, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, पूनम प्रबाकर, कोंडा सुरेखा, तुमाला नागेश्वर राव, अन्नसुइया सिथाका, जुपाली कृष्णा राव और शामिल हैं. इसके अलावा गद्दम प्रसाद कुमार स्पीकर बने हैं. बता दें कि तेलंगाना के स्थापना के बाद यहां पहली बार कांग्रेस की सरकार बनी है.
कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता अनुमुला रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन उन्हें पद और गोपनीयताा की शपथ दिलाई। रेवंत रेड्डी तेलंगाना के पहले कांग्रेसी सीएम बने हैं।
कांग्रेस नेता भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने डिप्टी सीएम पद का शपथ ले ली है. उन्हें राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई.
बताते चले कि हाल के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को हराकर 119 में से 64 सीट जीती हैं जबकि बीआरएस ने 39, भाजपा ने आठ, एआईएमआईएम ने सात और भाकपा ने एक सीट जीती है.