Monday, December 23

20 दिसम्बर से शुरू होगा 8 वां मीडिया क्रिकेट चैलेंजर कप

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 दिसंबर (प्र)। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर अपनी कलम से लिखने वाले क्रिकेट जगत मे कार्यरत के क्रिकेट खिलाड़ियों जो मीडिया जगत मे कार्यरत है। उन्हीं को अपनी टीम का हिस्सा बनाकर टीम को बनाने का काम करें। जिसमें क्रिकेट के पत्रकारो को अपनी कलम की तरह खेल मे अपनी छुपी हुई प्रतिभा दिखाने का मौका 20 दिसम्बर से मीडिया क्रिकेट चैलेंजर कप मे मिलेगा। आयोजन सचिव एंव क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि 7 वां मीडिया क्रिकेट चैलेंजर कप 2020 मे हुआ था सभी मीडिया क्रिकेट खिलाड़ियों की मांग पर 3 साल बाद 8 वां मीडिया क्रिकेट चैलेंजर कप का आयोजन आईटीआई साकेत के मैदान पर 20 दिसम्बर से कराया जा रहा है। इसमें 7 वें मीडिया क्रिकेट चैलेंजर कप की विजेता राष्ट्रीय एकादश और उप विजेता सिटी हलचल के अलावा हिन्दुस्तान इलेवन, अमर उजाला इलेवन, दैनिक जागरण इलेवन, दैनिक जनवाणी इलेवन, सांध्य एकादश और चैनल एकादश की टीमें भाग ले रही हैं। इसमें दो पूल बनाये गये हैं। पूल ‘ए’ मे सिटी हलचल, दैनिक जनवाणी, चैनल एकादश और दैनिक जागरण हैं। जबकि पूल “बी” मे राष्ट्रीय एकादश, हिन्दुस्तान इलेवन, अमर उजाला इलेवन और सांध्य एकादश की टीमों को शामिल किया गया है।

प्रत्येक मैच मे मैन ओफ दी मैच के साथ साथ बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज और टूर्नामेंट के समापन पर मैन ओफ दी सिरीज़ का पुरुस्कार दिया जायेगा। विजेता और उप विजेता टीमों के अलावा सभी टीमों को ट्रॉफी के साथ साथ मोमेंटो व विशेष पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। सभी टीमों की रंगीन पोशाकें बनने का कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रत्येक टीम मे 15 खिलाड़ी भाग लेंगे।

टूर्नामेंट को सफल बनाने मे संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष नीरज मित्तल, वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी पी.सी. डॉ राजीव त्यागी, आई.एम.टी. विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश मोहनजी गुप्ता और आईटीआई साकेत प्रधानाचार्य सी.पी. अग्रवाल का विशेष योगदान मिल रहा है।

प्रैस वार्ता मे संयुक्त व्यापार संघ उपाध्यक्ष नीरज मित्तल, श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी पी.सी. डॉ राजीव त्यागी, आईटीआई प्रधानाचार्य सी.पी. अग्रवाल, उदयवीर सिंह, कुलदीप चौधरी, प्रवीन कुमार, जिला हॉकी संघ कोषाध्यक्ष रजनीश कौशल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम यूपी मीडिया प्रभारी नासिर सैफी, मीडिया मैनेजर श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी विश्वास राणा, राजेश खन्ना, लवली भारद्वाज, अरमान अंसारी आदि मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply