मेरठ 23 दिसंबर (प्र)। मेरठ जिला बार एसोसिएशन की प्रबंध समिति 2023-24 के वार्षिक चुनाव में रविंद्र कुमार सिंह व आनंद कश्यप पैनल ने प्रवीण कुमार सुधार व आजम जमोर पैनल को हराकर जीत दर्ज की। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कचहरी परिसर में जुलूस निकालकर विजेताओं का स्वागत किया गया। विजेताओं ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
जिला बार एसोसिएशन के महात्मा गांधी सभागार में शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से मतगणना शुरू हुई। अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे रविद्र कुमार सिंह व महामंत्री पद पर आनंद कश्यप पैनल ने मतगणना शुरू होने के साथ ही बढ़त बना ली। अध्यक्ष पद पर 86 मतों से रविंद्र कुमार ने जीत दर्ज की, जबकि महामंत्री पद पर आनंद कश्यप ने 168 मतों से आजम जमीर को पराजित किया अभिवक्ताओं ने माला पहनाकर विजेताओं का स्वागत किया और कचहरी परिसर में जुलूस भी निकाला। मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक राज प्रेमी, सहायक चुनाव अधिकारी हरेंद्र सिंह मान, विशाल राणा, मोहम्मद यासीर, राजीवकांत गर्ग व मनीष कुमार की देखरेख में मतगणना संपन्न हुई।
वहीं अध्यक्ष पद पर रविन्द्र कुमार सिंह को 402 मत व प्रवीण कुमार सुधार को 316 मत प्राप्त हुए, वही महामंत्री पद आनंद कश्यप को 436 मत व आजम जमीर को 268 मत व तनुज शर्मा को 14 मत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गिरीश कुमार को 435 मत व दिग्विजय कुमार को 255 मत, उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार पायल को 405 मत व संजय त्यागी को 303 मत, कोषाध्यक्ष पद पर प्रिया सिंह को 399 मत व विक्रांत त्यागी को 302 मत, संयुक्तमंत्री प्रशासन अंकित त्यागी को 403 मत व अखिल कुमार को 290 मत, संयुक्तमंत्री प्रकाशन अमित कुमार 389 मत व बंटी कुमार को 313 मत एंव संयुक्तमंत्री पुस्तकालय पर राजेश कुमार को 416 मत व राहुल जांगिड़ को 288 मत प्राप्त हुए। चुनाव में विजयी होने पर सभी विजयी प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं को अभार व्यक्त किया।
विजेताओं को बनाई देने वालों में मेरठ एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शमां महामंत्री विनोद कुमार चौधरी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी, महामंत्री विमल कुमार तोमर, चौ नरेन्द्र पाल, गजेंद्र सिंह धामा आदि शामिल रहे।