Friday, November 22

मोहम्मद रफी की याद में ज्ञान दीक्षित, सुमित कुमार व फिल्म अभिनेता गिरीश थापर और कबीर सिंह का हुआ स्वागत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 दिसंबर (प्र)। जानेमाने गायक मोहम्मद रफी साहब के 99वें जन्मदिवस के मौके पर सबरंग इवेंन्ट्स की ओर से बीते रविवार की रात्रि को लालकर्ती पैठ एरिया स्थित नैय्यर पैलेस में यादे रफी गीत संगीत संध्या व स्वागत तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जाने माने फिल्म अभिनेता गिरीश थापर तथा कई बेवसीरीजों में मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे कई शॉर्ट फिल्मों के निर्माता लेखक कबीर सिंह सहित विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय समाज की कई प्रमुख विभूतियों को प्राइड ऑफ दा सिटी अवार्ड से समानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यवाहक उपनिदेशक सूचना श्री सूमित कुमार ने फीता काटकर किया।

खबर के अनुसार गत दिवस इसमें क्रिकेट कोच अतहर अली समेत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया। दीप प्रज्ज्वलित रंजन शर्मा, पंकज जॉली, अब्दुर्रहमान, धर्मेंद्र तोमर, सरबजीत कपूर ने किया। कार्यक्रम का उद्धघाटन जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, एसओ लालकुर्ती इंदू वर्मा, महिला कल्याण अधिकारी खुशबू शर्मा ने किया। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता गिरीश थापर, अभिनेता कबीर सिंह, अभिनेता विकास बालियान, अनिल राघव, महक राजपूत आदि रहे।

समारोह में मुख्य अतिथि छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार वाधवा एवं बीना बाधवा रही सबरंग इवेंट्स के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद एवं निदेशक वाजिद मेरठी ने अतिथियों का मंच से स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम में मशहूर कलाकारों मोहम्मद शाहिद, सागर हिंदुस्तानी, आरती अरु, आशु सावरी, विकास रसीला, यासीन मलिक, विश्वास ने मोहम्मद रफी के सदाबहार नगमे सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अति विशिष्ठ अतिथियों अंजुम निजामी, व्यापारी नेता पंडित आशु शर्मा, हाजी नूर सैफी, साजिद खान, विजय चौधरी, फसीह चौधरी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रख्यात फिल्म फोटोग्राफर ज्ञान दीक्षित, क्रिकेट कोच अतहर अली, सरदार मंजीत सिंह कोछड़, मुफ्ती मोहम्मद नईम, प्रभात कुमार राय, डॉ. अनीस अहमद, प्रवीण कुमार चुलबुल, राधिका गौतम, शिवम अग्रवाल, आरती अरु, सरदार रवि मेहरा, अग्रिमा वाधवा, संतोष संप्रीति, रेहान अहमद को प्राईड ऑफ द सिटी अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सह संयोजक नसीम अहमद खान, सुबूही शाहिद, नाजिया वाजिद, सागर हिंदुस्तानी, जफरयाब जैदी, आफताब खान, विजय गिल, नदीमुद्दीन का विशेष सहयोग रहा। समापन पर मोहम्मद शाहिद एवं वाजिद मेरठी आदि ने अतिथियों एवं आंगतुकों का आभार जताया।

Share.

About Author

Leave A Reply