Monday, December 23

जसवंत राय में लगा निःशुल्क पेस मेकर कैंप

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 13 फरवरी (प्र)। सोमवार को जसवंत राय स्पेशलिटी अस्पताल में कार्डियो चैरिटी, बोस्टन कार्डियक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में अस्पताल कैंपस में 26वां निशुल्क स्थायी पेस मेकर कैंप लगाया गया। पेसमेकर लगाने की लागत लगभग लागल 1.5 से दो लाख तक आती है।

वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव अग्रवाल (कार्डियो चैरिटी मेरठ) ने बताया कि इस शिविर में 15 मरीजों को फ्री में लगाए गए हैं। इस सिलसिले में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि जसवंत राय स्पेशलिटी अस्पताल में अब तक लगभग अधिकतम फ्री 650 पेसमेकर लगाए जा चुके हैं। जो पश्चिम उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी उपलब्धि है। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि बदलते आधुनिक युग में दिल की रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। पेसमेकर लगाने में लगभग 30 मिनट का समय लगता है। जिसके बाद मरीजों को पहली जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता।

एक पेसमेकर लगभग 10-15 सालों तक का काम करता है। जरूरत पड़ने पर इसे बदल भी दिया जाता है अथवा बैटरी भी बदल दी जाती है। डॉ. राजीव अग्रवाल ने अन्नपूर्णा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक बृज भूषण गुप्ता का आभार व्यक्त किया। पेसमेकर लगाने की प्रक्रिया मेरठ में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. राकेश मौर्या, बोस्टन से आये डॉ. सलिल मिड्डा एवं उनकी टीम (डॉ. लिओन, सिस्टर वृंदा टेक्निशन मिस अलेक्सिस व ऑस्टिन, शिव शंकरन पेसमेकर के प्रतिनिधि ने पूर्ण कराई।

जसवंत राय चूड़ामणि ट्रस्ट सोसायटी के चेयरमैन अशोक गुप्ता व सुशीला जसवंत राय मेटरनिटी अस्पताल के चेयरमैन राजीव गुप्ता ने आर्थिक सहयोग देते हुए भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉ. राकेश मौर्या, अस्पताल के निदेशक डॉ. एससी अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, अशोक राजवंशी, राजीव रस्तोगी मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply