मेरठ 04 मार्च (प्र)। पिछले कुश दशक से शहर के नागरिकों को रहने के लिए उनके हिसाब से घर बनाकर और कालोनी बसाकर दे रहे एपैक्स ग्रुप में चैयरमेन अतुल गुप्ता द्वारा परतापुर बाईपास पर एपैक्स साउथ सिटी विकसित करने के उपरांत अब गढ़ रोड किठोर शाहजहांपुर आदि के अतिरिक्त आस पास के गांव और कस्बो से शहर में आकर बसने और अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाने और खुद अपना व्यवसाय बढ़ाने के इक्छुक नागरिकों को अच्छा बढ़िया समयानुकूल पर्यावरण और स्वछता से परिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराने हेतु एपैक्स नार्थ सिटी का शुभारंभ आज किया गया ।
कालोनी की लोकप्रियता का इस से पता चलता है कि काफी संख्या में प्लाट की बुकिंग शुभारंभ पर ही हो गयी ।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट किंग के रूप में उभर रहे एपैक्स ग्रुप चैयरमेन अतुल गुप्ता के सद्प्रयासों के लिए आज मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर मजीठिया बोर्ड यु पी के पूर्व सदस्य सोशल मीडिया एसो के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिशनोई, वरिष्ठ भाजपा नेता जी वीर सिंह , विद्या प्रकाशन के मालिक सैराभ जैन, अजंता ग्रुप के चिन्मय जैन, बिल्डर कमल ठाकुर, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल आदि द्वारा मुक्त कंठ से श्री अतुल गुप्ता के इस प्रयास की सराहना की जा रही थी ।
इस मौके पर आए अतिथियों का स्वागत प्रदीप अग्रवाल, कपिल भारद्वाज, पवन आदि के संग एपैक्स ग्रुप के चैयरमेन अतुल गुप्ता ने किया ।