Sunday, December 22

वेस्ट यूपी में बूम पर रियल स्टेट कारोबार, ऑनटाइम डिलीवरी, क्वालिटी से बिल्डर्स पर बढ़ रहा लोगों का भरोसा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 30 अप्रैल (प्र) वेस्ट यूपी में रियल स्टेट कारोबार बूम की तरफ जा रहा है। इसकी मेन वजह टाइम पर प्रोजेक्ट डिलवरी और क्वालिटी कंस्ट्रकशन भी है। मेरठ में आज हुए बिल्डर समिट में अलग-अलग शहरों से आए बिल्डर्स ने रियल स्टेट मार्केट में क्या नया होने वाला इस पर डिस्कशन किया।

बिल्डर्स ने कहा कि प्रोजेक्ट पूरे होने तथा रजिस्ट्री की राह खुलने से प्रॉपर्टी के रेट बढ़े हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा से लेकर हर शहर में यह देखा जा रहा है। रैपिड रेल, अच्छी सड़कें, मेट्रो, एयरपोर्ट के कारण भी इस सेगमेंट में बूम आया है। सरकारी स्कीम, रेरा की पुर्नवास परियोजना का लाभ भी मिल रहा है।

क्रेडाई वेस्टर्न यूपी के सचिव दिनेश गुप्ता के अनुसार,“ रेट इंक्रीमेंट मार्केट में घर के खरीदारों की बढ़ती संख्या और बिल्डर्स पर उनके बढ़ते भरोसे की तरफ इशारा करता है। कहा कि जो सुविधाएं पाने के लिए लोग पहले गुड़गांव में जाकर प्रापर्टी लेते थे, अब वो सुविधाएं उन्हें पश्चिमी यूपी के तमाम शहरों मेरठ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में मिल रही हैं। प्रोजेक्ट की टाइमिंग, क्वालिटी दोनों अच्छी होने से भी लोगों का भरोसा बढ़ा है।“

आरजी ग्रुप के निदेशक हिमांशु गर्ग ने कहा कि, “अधूरे प्रोजेक्ट का पूरा होना मौजूद और भावी निवेशकों तथा घर खरीदारों के लिए उत्साहवर्धक था। यह हमारे विश्वसनीयता और वचनबद्धता को दोहराने जैसा है जिसकी वजह से हम ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आरजी लग्जरी होम्स के फेज 2 से लक्जरी सेगमेंट में प्रवेश कर रहे है जोकी शानदार लॉबी, क्लब हाउस और अपने आकर्षक लेआउट से लैस है।
केडब्लयू के डायरेक्टर पंकज कुमार जैन ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर, वेस्ट यूपी में पिछले समय में प्रापर्टी की कीमत में 100-120ः का इंक्रीमेंट हुआ है। इससे रियल स्टेट में भी वृद्धि देखी जा रही है। खरीदार लगातार प्रापर्टी में इंवेस्ट कर रहे हैं। नए प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply