Saturday, October 25

सड़क पर नाक रगड़वाने के प्रकरण में विकुल और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज; चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 अक्टूबर (प्र)। मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे के पास कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में रविवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराना ने राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर कपड़ा व्यापारी सत्यम रस्तोगी को अपमानित किया।

आरोपी ने व्यापारी से गाली-गलौज करते सड़क पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई और उनकी कार में तोड़फोड़ की। पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन आरोपी को रोकने या उस पर कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पाई। एसएसपी ने मंगलवार देर रात कीर्ति पैलेस चौकी प्रभारी गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल चेतन और कांस्टेबल बृजेश को लाइन हाजिर कर दिया।

तेजगढ़ी पर व्यापारी से सड़क पर नाक रगड़वाने के मामले में भाजपा नेता विकुल चपराणा की गुंडई का एक और वीडियो विवाद के तुरंत बाद का है, जहां पुलिस, व्यापारी सत्यम और उसके साथी की कार को थाने ले जाने का प्रयास कर रही थी।

वीडियो में एक दरोगा और सिपाही कार में बैठे थे, ताकि कार को निकलवाया जा सके। बाहर भी फोर्स थी, लेकिन पुलिस के सामने विकुल और उसके साथी गुंडई करने लगे। उन्होंने कार को रुकवा लिया। दरोगा ने रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ भी अभद्रता की। वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं विकुल के साथ में कई युवक नशे में थे। दूसरी वीडियो में पुलिस के सामने विकुल चपराणा और उसके साथियों की दबंगई साफ दिख रही है। विवाद की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। इस दौरान विकुल और उसके साथी सत्यम पक्ष पर हमलावर थे। इन युवकों ने कार को घेरा हुआ था और सत्यम को कार से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे। विकुल और साथी दबाव बना रहे थे कि सत्यम वहीं पर खड़ा होकर बीच बाजार माफी मांगे। पुलिसकर्मियों ने शांत करने का प्रयास किया और एक दरोगा व सिपाही को कार में बैठाया गया, ताकि सत्यम और उनके साथी को कार समेत मौके से निकाला जा सके, लेकिन विकुल और उसके साथियों ने कार घेर ली।

मेरठ व्यापार मंडल जिला मंत्री उमाशंकर खटीक एडवोकेट का कहना है कि राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर जिसने व्यापारी से सड़क पर नाक रगड़वाई, उन सभी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित से मुलाकात की है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हम पीड़ित के साथ हैं और अधिकारियों से बुधवार को मिलकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष से अभद्रता कर रहा है। जानकारी कराई गई तो वीडियो मेडिकल थानाक्षेत्र का पाया गया। दोनों पक्षों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। विकुल और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। मुख्य आरोपी विकुल को हिरासत में लिया है।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पहले केस दर्ज किया गया और फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को इस मामले में लापरवाही बरतने और कार्रवाई न करने पर लाइन हाजिर किया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply