मेरठ 19 नवंबर (प्र)। मेडिकल थाना क्षेत्र के कालियागढ़ी निवासी दंपती वेस्ट यूपी, उत्तराखंड व हरियाणा में गांजे की सप्लाई दे रहा था। पल्लवपुरम पुलिस द्वारा गांजा तस्कर की धरपकड़ के बाद यह राजफाश हुआ। पुलिस ने गांजा तस्कर दंपती की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को लगाया है। दावा है कि जल्द ही दंपती को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात में सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट कार में दो तस्कर गांजा लेकर देहरादून की तरफ जा रहे है। पल्लवपुरम व कंकरखेड़ा पुलिस ने गांजा तस्करों की घेराबंदी कर ली। पल्लवपुरम पुलिस ने दिल्ली- दून हाईवे स्थित कैलाशी अस्पताल के पास से कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 20.6 किग्रा गांजा व एक मोबाइल बरामद हुआ।
पूछताछ में तस्करों की पहचान दाऊद पुत्र ओमनाथ सिंह निवासी सपेरा बस्ती, नेहरु कालोनी, देहरादून और साहिल पुत्र सलीन सपेरा निवासी दड़वा थाना सदर यमुनानगर हरियाणा के रूप में हुई । तस्करों ने बताया कि वह लोग मेडिकल थाना क्षेत्र के कालियागढ़ी निवासी मनीष और उसकी पत्नी सीमा से गांजा खरीदकर फुटकर में हाईवे के होटल व ढाबों पर सप्लाई करते है। वह दोनों इस कार्य को लंबे समय से कर रहे है।
थाना प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा का कहना है कि गांजा तस्कर मनीष व उसकी पत्नी सीमा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पकड़े गए दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
