Thursday, November 21

विद्यालय संस्थापक श्री चंद्रसेन अग्रवाल जी की स्मृति में सीवीपीएस में पांच दिवसीय बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 नवंबर (प्र)। सर्कुलर रोड, मेरठ कैंट स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में विद्यालय संस्थापक श्री चंद्रसेन अग्रवाल जी की स्मृति में पांच दिवसीय बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मेरठ जनपद के विभिन्न विद्यालयों की तेरह टीमों ने अपने कोच सहित अपनी उपस्थिति को नामांकित किया।

बास्केटबॉल टूर्नामेंट के उदघाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईएएस, सीडीओ मेरठ, नूपुर गोयल जी एवं विशिष्ट अतिथि स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. सरोजिनी अग्रवाल जी का स्वागत स्कूल डायरेक्टर डॉ. हिमानी अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्री एन.पी. सिंह ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विद्यालय संस्थापक श्री चंद्रसेन अग्रवाल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर, रंग-बिरंगे गुब्बारे एवं शांति के प्रतीक सफेद कबूतरों को उड़ाकर किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।

मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मैच को प्रारंभ करने की अनुमति दी। पहला मैच सेंट थॉमस स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल के मध्य हुआ जिसमें सेंट थॉमस स्कूल ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. सरोजनी अग्रवाल ने श्री चंद्रसेन अग्रवाल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्ष और उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार श्री चंद्रसेन अग्रवाल जी ने गरीबी में अपना जीवन व्यतीत करते हुए शिक्षा के महत्व को समझा और शिक्षा को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास किया।

इस अवसर पर इंटीग्रेटेड स्टार कोर्स के सीईओ आर्यन अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर, कनिका कपूर, विनी दयाल, नीरजा सक्सेना,शिवानी मल्होत्रा एवं विभिन्न विद्यालयों के कोच उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के सभी शिक्षकों का सहयोग रहा। मंच संचालन शिक्षिका चांदनी ने किया।

Share.

About Author

Leave A Reply