दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 07 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) कैंट विधायक अमित अग्रवाल एवं भाजपा नेता वरूण अग्रवाल द्वारा बीते दिनों दिल्ली रोड स्थित श्री जागेश्वर धाम में माता रानी की चौकी का भव्य आयोजन किया गया। ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज की मौजूदगी में अतिथियों का मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री वरूण अगव्राल ने स्वागत किया।
खबर के अनुसार श्री जागेश्वर धाम मंदिर सरस्वती लोक में श्री सरस्वती प्रेम स्मृति ट्रस्ट द्वारा भव्य विशाल मां दुर्गा रानी जी की चौकी का आयोजन किया गया जिसमे कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने परिवार सहित सर्वप्रथम माता दुर्गा, गौरी शंकर,भगवान श्री राम,लक्ष्मण, सीता मैया सहित हनुमान जी एवं भगवान श्रीजागेश्वर महादेव के चरणों में पूजा अर्चना कर सबको हलवा,फल का भोग प्रसाद लगाकर दीप प्रज्वलन कर गणेश वंदना के साथ माता की चौकी का शुभारंभ हुआ ट्रस्ट के महासचिव वरुण अग्रवाल माता रानी के दरबार के लिए विशेष फूल बंगले के व्यवस्था कराई।
मेरठ के योगेश डिंपल और दिल्ली के मुकेश गोयल भजन गायक द्वारा गणेश जी एवं हनुमान जी का आह्वान किया गया और बहुत प्यारी-प्यारी माता की भेंट गई गई। माता रानी व हनुमान जी की झांकी ने सबका मन मोह लिया माता रानी की महा आरती के बाद मंदिर के परम सेवक हर्षित गोयल,महेश बाली,हिमांशु रस्तोगी,उमा शंकर पाल,विकास बंसल,विनोद शर्मा राजीव मित्तल, विनोद शर्मा, अशोक गर्ग, सुरेश छाबड़ा, नवीन छाबड़ा द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।