मेरठ 29 अप्रैल (प्र)। दिल्ली रोड पर स्ट्रीट वेडर्स को मेवला फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट करने की कार्य योजना के साथ नगर निगम ने मेडिकल कालेज के पास माडल स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। माडल स्ट्रीट वेंडिंग जोन में विकसित किए जाने वाले शेड (दुकान) की डिजाइन भी तैयार हो गई है। बहुत जल्द टेंडर कर निर्माण अनुभाग कार्य शुरू करेगा। इससे मेडिकल कालेज के बाहर सड़क पटरी अतिक्रमण मुक्त होगी। गढ़ रोड पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। एक तरह की दुकानें बनने से स्वच्छता व सुंदरता भी आएगी।
निर्माण अनुभाग ने लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के गेट संख्या एक से गेट संख्या दो के बीच माडल स्ट्रीट वेंडिंग जोन विकसित करने की कार्य योजना बनाई है। इसमें 130 शेड बनाए जाएंगे। जिसमें नीचे फ्लोर और सामने फुटपाथ रहेगा।
चिह्नित स्थान से आगे स्ट्रीट वेंडर्स नहीं जा सकेंगे। नगर निगम यहां पर फूल, फल वाले स्ट्रीट वेंडर्स को प्राथमिकता पर बसाएगा। नई सड़क से हटाए गए फूलवालों को भी यहां पर ठिकाना मिलेगा। जो पहले से यहां दुकानें, ठेले लगा रहे हैं। उनको भी शेड दिए जाएंगे।
प्रथम चरण में 130 शेड बनाए जाएंगे। इसके बाद तेजगढ़ी चौराहे, डिग्गी तिराहे के पास भी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शेड का निर्माण किया जाएगा। दो सीट के शौचालय व यूरिनल की सुविधा दी जाएगी। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 1.10 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान निर्माण अनुभाग ने लगाया है। वर्तमान में मेडिकल कालेज के गेट के बाहर दोनों तरफ सड़क तक दुकानें फैली हुई हैं। जिससे गढ़ रोड करीब तीन से चार मीटर संकरी हो गई है। गढ़ रोड पर इस वजह से पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। ट्रैफिक पुलिस को भी जाम खुलवाने में पसीना बहाना पड़ता है। स्ट्रीट वेंडिंग जोन विकसित होने से ठेले, गुमटी वाले चिह्नित स्थान पर शिफ्ट हो जाएंगे।
नगर आयुक्त सौरभ गंगवार का कहना है कि मेडिकल कालेज के बाहर गढ़ रोड किनारे स्ट्रीट वेंडिंग जोन विकसित करने का करीब 1.10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कराया गया है। शेड बनाकर दिए जाएंगे। शौचालय- यूरिनल और पेयजल की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। इससे स्ट्रीट वेंडर्स को आजीविका के लिए दुकान मिल जाएगी और वह एक स्थान पर व्यवस्थित तरीके से रोजगार कर सकेंगे।