Sunday, December 21

विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में किसान यूनियन भानु का जमीन दबाने के आरोप लगाते हुए धरना, प्रवक्ता ने बिल्डर कमल ठाकुर, संजय जैन और प्रदीप गुप्ता पर लगाए कई गंभीर आरोप, कुछ समय पहले तीनों के यहां आयकर विभाग ने मारी थी रेड

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ १३ दिसंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। किसान यूनियन भानू से जुड़े किसान ईश्वरचंद के साथ अनेकों किसानों द्वारा विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में किया जाने वाला अनिश्चिकालीन अनशन आज पांचवे दिन भी जारी रहा। नौ दिसंबर से धरने पर मौजूद किसान ईश्वर चंद का कहना है कि बिल्डर उनकी २७०० गज जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसीलिए उत्पीड़न के क्रम में उनके खेतों में पानी जाने का मुख्य माध्यम सरकारी नाली पाट दी गई। और अब एक किलोमीटर दूर स्थित नाले से पानी लेकर सिंचाई के लिए परेशान किया जा रहा है। ईश्वरचंद का आरोप है कि बिल्डर उन्हें परेशान कर अपनी मंशा पूरी करना चाहता है। इसलिए चकरोड और नाली बंद की गई है। किसान यूनियन भानु के प्रवक्ता सुमित शास्त्री का कहना है कि बिल्डर कमल ठाकुर, संजय जैन और पिंकी गुप्ता किसान को दबाने में सफल नहीं हो पाएंगे। हम न्याय प्रक्रिया के तहत अपने साथी के साथ खड़े रहेंगे। किसान नेताओं का कहना है कि अगर ईश्वरचंद या अन्य किसान को कोई नुकसान होता है या किसी प्रकार का कोई हमला तो उसके लिए यह तीनों बिल्डर जिम्मेदार होंगे।

मेडा के अधिकारियों से डीएम इन तीनों बिल्डरों की कॉलोनियों की जांच कराएं तो गडबड मिल सकती है। उन्होंने बताया कि हमने डीएम एसएसपी को इस बारे में लिखित शिकायत दे दी है। जिससे उनके संज्ञान में सारी स्थिति रहे। कुछ किसानों का यह भी कहना था कि मेडा के कुछ अधिकारी और कर्मचारियों से बिल्डरों की सांठगांठ है और थाने में बुलाकर आंदोलनरत किसान को परेशान किया गया था जिससे अब थाना पुलिस मुकर रही है। ईश्वर चंद और सुमित शास्त्री के कथन से ऐसा लगता था कि हक पाने के लिए लंबे संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे। धरनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार मेरठ के एक ट्रांसपोर्टर द्वारा देहरादून से एक वीडियो जारी कर विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया और उसके कई निर्माताओं के पर्दाफाश किए गए थे। (घूमतु संवाददाता)

Share.

About Author

Leave A Reply