मेरठ 26 जून (प्र)। थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र अंतर्गत जिटोली गांव में बुधवार को दिल दहलाने वाली घटना हो गई, जहां पति से हुए विवाद को लेकर पत्नी ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। महिला व दोनों बच्चों को गंभीर हालत में कंकरखेड़ा स्थित अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहां पर 5 वर्षीय बेटी की मौत हो गई, वहीं 3 वर्षीय बेटा अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। घटना की सूचना पर मजिस्ट्रेट और थाना कंकर खेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शोभापुर निवासी राशिद की शादी जाटौली गांव निवासी आबिदा से लगभग आठ वर्ष पूर्व हुई थी। परिवार में तीन साल का बेटा जैद और पांच साल से की बेटी जायरा हैं। शादी के बाद से रशीद अपनी ससुराल में रह रहा था और सब्जी-फल की फेरी लगाता था। बुधवार शाम दंपती में विवाद हो गया था। राशिद लड़ाई के बाद घर से बाहर निकल गया। इसके बाद महिला ने बच्चों सहित सल्फास मिलकर खा लिया। कुछ देर बाद परिजनों ने तीनों के मुंह से झाग निकलते हुए देखे। परिजन तीनों को गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे। महिला को कंकरखेड़ा स्थित लक्ष्य हॉस्पिटल में जबकि दोनों बच्चों को कैलाशी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात बेटी जायरा की मौत हो गई। महिला व उसके बेटे जैद की हालत भी गंभीर बनी हुई है। बच्ची की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों व रिश्तेदारों का बुरा हाल हैं। एसपी सिटी का कहना है की बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बेटी झगड़े के लिए करती रही मना
पुलिस के अनुसार राशीद काफी समय से घर पर खाली बैठा हुआ था। जिसको लेकर उसका पत्नी से विवाद रहता था। बुधवार को दंपती का आपस में फिर से विवाद हो गया। घटना के समय पांच वर्षीय बच्ची ने माता-पिता को झगड़ा करने के लिए मना किया था। माता-पिता के झगड़े के दौरान बच्चे रोते और बिलखते रहे। इसी दौरान महिला ने गुस्से में आकर बच्चों सहित सल्फास खा लिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि महिला को पति ने तीन तलाक दिया था, जिससे आहत होकर जहरीला पदार्थ खाया था। महिला उपचाराधीन है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।