Saturday, July 5

पूर्व कार्यवाहक उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा जानकारों के अनुसार ज्ञान का भंडार है, शीघ्र लेखन और स्वतंत्र पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय होंगे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 जून (प्र)। नई नई जानकारियों के प्रति जिज्ञासावान रहने वाले पाठकों को अब हर विषय की तथ्यपरख बिन्दुओं से युक्त और ज्यादा लेख व समाचार पढ़ने को शीघ्र ही मिलने लगेंगे। क्योंकि इस क्षेत्र में पहले से ही कई साहित्यकार विद्वान और स्वतंत्र पत्रकार सक्रिय है मगर सबकी लेखनी और रूचि अलग अलग होती है इसलिए इस क्षेत्र में चाहे कितने ही विद्वान आ जाए सबकी रीडरशिप अपनी बनती चली जाती है और कुछ समय बाद पाठक अपने प्रिय लेखक का साहित्य रचानाएं व खबरें ढूंढकर पढ़ते हैं। 7 मई 1979 को सूचना सेवा में आये अपर सूचना अधिकारी सूचना अधिकारी और कई बार कार्यवाहक सूचना उपनिदेशक के पद पर रहते हुए बागपत गाजियाबाद हापुड़ और मेरठ में कार्यरत रहे। बीए एलएलबी तक शिक्षा प्राप्त अंग्रेजी समाज शास्त्र ज्योग्राफी सहित सामान्य विषयों का अच्छा ज्ञान रखने के साथ ही मॉसकाम और बैचलर की पत्रकारिता के क्षेत्र में इलाहाबाद स्थित राजश्री टंडन विद्यालय से शिक्षा और डिग्री प्राप्त वर्तमान में 2016 में कार्यवाहक उपनिदेशक सूचना के पद से सेवानिवृत्त हुए सुरेन्द्र शर्मा की लेखन में जानकारियां समाचार लेखन की कला और हर विषय में तथ्यपरख लेखन के लिए हमेशा ही एक अलग पहचान रही है। और अब सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए में सलाहकार और संगठनकर्ता के रूप में सक्रिय वर्तमान में जन समस्याओं के समाधान एवं शासन और आम मतदाता के बीच संवाद कायम कराकर उनकी परेशानियों का निस्तारण और सरकार की जनहित की नीतियों का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने में लगे सुरेन्द्र शर्मा से जब इस संदर्भ में आज चर्चा हुई तो उनका कहना था कि आपका सुझाव और सलाह बहुत समयानुकूल है और मैं जल्दी ही जो कुछ सर्विस में रहते हुए यहां समाज के बीच सक्रिय रहकर सीखा किसी न किसी न रूप में उसका लाभ हर पाठक तक पहुंचाने हेतु शीघ्र ही लेखन और स्वतंत्र पत्रकारिता के माध्यम से ज्वलंत विषयों पर चर्चा शुरू करूंगा।
प्रस्तुतिः- अंकित बिश्नोई संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए व पूर्व सदस्य मजीठिया बोर्ड यूपी संपादक पत्रकार

Share.

About Author

Leave A Reply