मेरठ 14 अगस्त (प्र)। जयदेवी नगर में सोमवार की रात दो बजे दो मकानों में चोरी के इरादे से घुसे युवक की घेराबंदी कर कालोनी के लोगों ने पिटाई की। लोगों से छूट कर युवक पास के निर्माणाधीन मकान की दीवार पर चढ़ने लगा। दीवार गिरने से उसके नीचे दब गया। घायल होने पर मोहल्ले के लोगों ने पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, जहां मंगलवार की शाम को युवक की मौत हो गई। उसके बाद कालोनी के लोगों ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। तब नौचंदी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी के लिए भेज दिया। अभी तक मृतक की कोई पहचान नहीं हो सकी।
सोमवार की रात नौचंदी थाने के जयदेवी नगर की गली नंबर सात में सुनील कुमार और रामनेरश के मकान के एक युवक चोरी के इरादे से घुस गया। बताया जाता है कि सुनील के स्वजन ने युवक को रात के अंधेरे में देखकर शोर मचा दिया। चोर का शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। बताया जाता है कि उससे पहले उक्त युवक रामनरेश के मकान में घुस गया था। उसे पकड़ने का प्रयास किया। तब भाग निकला था। इसी बीच भीड़ ने सुनील के मकान से युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसके बाद मारपीट शुरू कर दी गई। भीड़ के चंगुल से छूटकर युवक पास में खड़े एक निर्माणाधीन मकान की दीवार पर चढ़ने लगा । अचानक ही दीवार गिर गई, जिससे युवक दीवार के नीचे दब गया। भीड़ ने ईंट हटाकर युवक को दीवार के नीचे से निकाला। उसके बाद खून से लथपथ हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के बाद उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। मंगलवार की देर शाम युवक ने मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। उसके बाद कालोनी के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
थाना प्रभारी ईलम सिंह ने बताया कि कालोनी के लोगों ने बताया कि भीड़ की पिटाई से बचने के लिए युवक निर्माणाधीन मकान की दीवार पर चढ़ने लगा। दीवार के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुनील और रामनरेश की तरफ से थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी गई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। पुलि मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
कई दिनों से कालोनी में हो रही चोरी
जयदेवी नगर के लोगों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से कालोनी के अंदर चोरी की घटनाएं हो रही है। इसी के मद्देनजर युवक को संदिग्ध मानते हुए घेराबंदी की गई थी। भीड़ के डर से युवक दीवार पर चढ़ने लगा, जहां से गिरने से मौत हो गई। बताया जाता है कि पिछले सप्ताह से कालोनी में अकेला ही चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था।