मेरठ, 13 जुलाई (प्र) सरधना में हिंदू-मुस्लिम एकता के प्राकृतिक ऐतिहासिक बूढ़ा बाबू मेला में रामलीला के मंच पर हुए अश्लील डांस मामले में जांच बैठा दी गई है। मेले में अश्लील डांस के मामले पर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। डीएम ने एसडीएम सरधना पंकज राठौर को एसीएम बना दिया है। एसीएम को एसडीएम बना दिया है। एसीएम पंकज प्रकाश राठौर को सिविल लाइंस और सदर एसीएम का चार्ज दिया है। युवाओं और कार्यक्रम के आयोजकों ने महिला कलाकारों पर जमकर नोट उड़ाए। मेले में देर रात तक अश्लीलता होती रही। कई बार स्थिति बिगड़ते-बिगड़ते बची। इसका वीडियो वायरल होने पर भाजपाइयों में आक्रोश है।
नगर पालिका सरधना के रामलीला मैदान में चल रहे बूढ़ा बाबू मेले का उद्घाटन समाजसेवी सूर्य देव त्यागी ने किया। शाम से देर रात तक कार्यक्रम में बेहूदे गीतों पर डांस की अश्लीलता ने हद पार कर दी। दिल्ली से बुलाई गई डांसरों ने मुझको राणा जी माफ करना, वह हट जा ताऊ पाछे न गानों पर खूब जमकर डांस किया। कुछ मंचासीन लोगों ने डांसरों पर नोट भी बरसाए। परिवार के साथ मेले में आए लोग वापस चले गए। वहीं दूसरी तरफ डांसरों से फरमाइश को लेकर आपस कई लोग भिड़ गए। रामलीला मैदान में आयोजित मेला बूढ़ा बाबू में देहाती रागनी कार्यक्रम के दौरान मंच पर अश्लील नृत्य के मामले में डीएम ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए थे। एसडीएम ने नायब तहसीलदार और सरधना प्रभारी निरीक्षक को जांच सौंपी थी। जांच कमेटी ने शुक्रवार रात एसडीएम को सौंप दी है।
एसडीएम ने बताया कि रिपोर्ट में सामने आया है कि मेला आयोजकों की मौजूदगी में श्रीरामलीला मैदान के मंच पर अश्लील डांस हुआ है। अब मेला आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शांति भंग के प्रयास के मामले में नोटिस जारी किए जाएंगे। कस्बे के श्रीरामलीला मैदान के मंच पर देहाती रागनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। जिसमें महिला कलाकारों ने रामलीला मंच पर हरियाणवी गानों पर जमकर अश्लील नृत्य किया था। जांच कमेटी की रिपोर्ट में पुष्टि आयोजकों पर मुकदमा दर्ज होगा।