

मेरठ 01 सितंबर (प्र)। एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के होने वाले चुनाव में अब परिचय सम्मेलनों के साथ ही होर्डिंग वॉट भी शुरू हो गई है। बताते चले कि 14 सितंबर को होने वाले क्लब चुनाव में आज से चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई। आज क्लब कंपाउड में सूची का प्रकाशन हो गया। कल 2 सितंबर को इसपर आपत्ति होगी। इसी दिन अंतिम सूची का प्रकाशन हो जाएगा नामांकन 4 सितंबर को होंगे। तथा नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची 5 सितंबर को प्रकाशित होगी। सदस्यों के दोनों पैनलों ने वरिष्ठ सदस्य डीएस सेठी और जीएस सेठी के माता जी के निधन में उनके दुख में सहभागी व एक जुट होकर 31 अगस्त के अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिये गये। क्योंकि पूर्व मंत्री स्व. सरदार अजीत सिंह सेठी की धर्मपत्नी समाजसेवी सरदारनी भजिंदर कौर सेठी एवं डीएस सेठी व जीएस सेठी की माता जी का आज अंतिम संस्कार सूरजकुंड पर हुआ। इसलिए आज भी कोई कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं है। लेकिन आपसी परिचय सम्मेलन और सदस्यों के घरों पर जाकर मिलने का कार्य जानकारी के अनुसार चलता रहा।
दूसरी तरफ अभी एलेक्जेंडर की सत्ता संभाल रहे विपिन अग्रवाल अमित संगल राकेश जैन गौरव अग्रवाल विपिन सोढ़ी गुट के बैनर होर्डिंग तो नजर नहीं आये मगर परिवर्तन परिवार के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल सचिव पद के संजय कुमार द अध्ययन व कोषाध्यक्ष पद के राहुल दास दास हुंडई आदि की तरफ से परिवर्तन परिवार द्वारा होर्डिंग वॉट की शुरूआत की गई जिसके तहत पहला होर्डिंग बीती 30 अगस्त को एलेक्जेंडर क्लब के बाहर लगाया गया। इस रंगबिरंगे होर्डिंग पर आने जाने वालों की निगाह आसानी से पड़ रही थी जो प्रचार का माध्यम बन रही थी। आज से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई। चुनाव अधिकारी सपन सोढ़ी एडवोकेट और एसपी देशवाल ने पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। एलेक्जेंडर क्लब क्योंकि डिप्टी रजिस्टार चिट्फंड सोसायटी कार्यालय में रजिस्टर्ड है इसलिए संविधान के तहत चुनाव होना तय है। अब देखना यह है कि जैसा कि सभी चुनावों में उम्मीदवारों के बैनर पोस्टर और होर्डिंग हटवाने के साथ चुनावी प्रचार की दीवार को पुतवा दी जाती है ऐसा इस चुनाव में भी होगा या नहीं यह अभी नहीं कहा जा सकता।
जेपी अग्रवाल पैनल में एक्जीक्यूटिव कमेटी में अनुपम गुप्ता, अंशुल अग्रवाल, कमल अग्रवाल, करन अरविंद जैन निमिश खेत्रपाल, ओम रस्तोगी, रामकुमार गुप्ता, सिद्धांत अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, सौरभ अरोड़ा और शैलेंद्र रस्तोगी के नाम सामने आए हैं।
दूसरी तरफ शुभेंद्र मित्तल पैनल में कार्यकारिणी सदस्यों में अमित चांदना, दीप्ति अग्रवाल, कमल भार्गव, मयूर मित्तल मोहित जैन, सचिन मंगा, शम्मी सपरा के नाम सामने आए हैं।
वर्ष 2019 के बाद होगा क्लब का चुनाव
अलेक्जेंडर क्लब चुनाव का चुनाव 2019 के बाद एतिहासिक होने जा रहा है। क्लब से जुड़े कमल भार्गव ने कहा कि अगर 2019 से लेकर अब तक की बात करें तो 2019 में उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप, सचिव गौरव अग्रवाल और कोषाध्यक्ष शुभेंद्र मित्तल बने। इसके बाद 2019 से 2021 तक निर्विरोध पदाधिकारियों का चयन हुआ इस बीच 2020 में सुरेंद्र प्रताप का निधन हो गया।
ऐसे में उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल को बनाया गया। इसके बाद अंतिम चुनाव 2023 में हुआ। इसमें उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, सचिव अमित संगल ओर कोषाध्यक्ष गौरव रस्तौगी बने। अब एक बार फिर चुनाव का शंखनाद हो गया है। आज तक भी दो पैनल सामने हैं। चुनाव कार्यक्रम और अन्य तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।
