Sunday, May 19

जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन व आईएमए के बीच बनी सहमति

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 24 अप्रैल (प्र) आज जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर संदीप जैन से आईएमए भवन में एक मुलाकात की संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने आईएमए में फ्री ओपीडी करने पर बहुत-बहुत बधाई दी इसके पश्चात महामंत्री रजनीश कौशल ने अपने दवा व्यापारियों को डॉक्टर से परामर्श लेने पर फीस में छूट वह प्राथमिकता के आधार पर देखने एवम नर्सिंग होम/अस्पतालों में दवा व्यापारियों के सदस्य व उनके परिवार के इलाज में प्राथमिकता देने वह दवाइयां होलसेल में लाने पर सह शर्त सहमति बनी इसमें शर्त यह है कि जो भी दवा नर्सिंग होम अस्पताल प्रयोग करेंगे वह बिल व बैच नंबर के साथ होनी चाहिए ।

इसके अलावा किसी को भी किसी डॉक्टर से या नर्सिंग होम ध्अस्पताल से दिक्कत हो तो वह इसकी शिकायत संगठन के अध्यक्ष , महामंत्री व कोषाध्यक्ष या आई एम ए में लिखित रूप में दे सकता है जिसका समाधान करने एवं एवं भविष्य में साथ मिलकर काम करने पर दोनों संगठनों में सहमति बनी । सचिन गुप्ता ने डॉक्टर के क्लीनिक में बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर को बंद करने का प्रस्ताव रखा। हम अपने सभी दवा व्यापारियों से अपील करते हैं कि किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी किसी भी डॉक्टर या नर्सिंग होम अस्पताल से आती है तो वह अपनी शिकायत हमें दे सकता है जिससे उसका निवारण कराया जा सके।
इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर संदीप जैन अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता महामंत्री रजनीश कौशल कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply