Monday, August 11

यूपी में आज 23 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट, अगस्त में भी जमकर बरसेंगे बदरा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 01 अगस्त। यूपी में मानसून अगस्त से सितंबर तक जमकर बरसेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि इन दो माह में सामान्य से अधिक बरसात होगी. उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून के सक्रिय होने कई इलाकों में भारी व कई इलाकों में मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है.

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के अनुसार, 1 अगस्त यानी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के जिलों और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है. वहीं बादलों की आवाजाही तो देखने को मिलेगी. इसके अलावा कई जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना भी है, जिससे तापमान में कमी के साथ उमस वाली गर्मी से राहत मिलेगी.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शुक्रवार को यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा, बिजनौर, महामायानगर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

यहां तेज हवा-आंधी का अलर्ट
इसके अलावा, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बदायूं, कांशीरामनगर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कन्नौज, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया में तेज हवाओं के साथ आंधी आने का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है. बारिश से लोगों को उमस से राहत मिलेगी और मौसम ठंडा और सुहावना बना रहेगा.

मौसम विज्ञानी डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि अगस्त से सितंबर के दौरान बिहार से लगे प्रदेश के सुदूर पूर्वी भाग में सामान्य के आसपास जबकि प्रदेश के अधिकांश शेष भाग में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है. इसी क्रम में अगस्त के दौरान प्रदेश के पश्चिमी एवं दक्षिणी भाग में तापमान सामान्य से कम, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के शेष भाग में यह सामान्य या सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

Share.

About Author

Leave A Reply