मेरठ 01 अगस्त (प्र)। मेरठ- करनाल हाइवे पर नंगलाताशी डिवाइडर रोड के सामने आर्मी स्कूल वैन में डीसीएम की भीषण टक्कर होने के बाद जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने घटनास्थल स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने मेरठ करनाल हाइवे तथा एनएच-58 के अवैध कट बंद करने और एसएसपी ने हाइवे पर रॉन्ग साइड पर चलने वाले वाहन चालकों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार को मेरठ – करनाल हाइवे पर हादसे के बाद जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा व एआरटीओ के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान नंगलाताशी में डिवाइडर रोड के सामने मेरठ- करनाल हाइवे पर बने कट का डीएम एसएसपी ने निरीक्षण किया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने जिलाधिकारी को बताया कि स्कूल वैन चालक की गलती थी। उसने अचानक रॉन्ग साइड में वैन को डिवाइडर रोड की ओर मोड दिया। जिससे मेरठ की ओर से आ रही डीसीएम की वैन में जोरदार टक्कर हो गई। इस पर डीएम ने डिवाइडर रोड के सामने हाइवे के बड़ा कट को बंद करने के निर्देश हाइवे के इंजीनियर को दिए। इस पर मौजूद भीड़ ने बताया कि कट अवैध नहीं है बल्कि पहले से ही बना है। अगर कट बंद हो गया तो 7-8 कॉलोनी की आबादी को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस पर डीएम ने कहा कि कट की लंबाई अत्यधिक है। इसलिए उसको कम कर दिया, ताकि कार ही निकल पाए। हाइवे पर कड़ा कट भी हादसे का बड़ा कारण है।
डीएम को एआरटीओ राजेश कर्दम ने बताया कि डीसीएम के साथ-साथ वैन की भी भी फिटनेस खत्म हो चुकी थी। इस पर जिलाधिकारी को स्कूलों के ऐसे वाहन जिनमें गैस किट लगी हैं, उनके खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह तथा एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा मेरठ करनाल हाइवे तथा एनएच-58 के अवैध कटों का निरीक्षण किया। डीएम ने एनएच के इंजीनियर को अवैध कट तत्काल बंद किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही, एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिस को हाइवे पर रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
सड़क हादसे रोकने को एसपी ट्रैफिक से रिपोर्ट मांगी
जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा के माध्यम से एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा से बृहस्पतिवार को हादसे रोकने के लिए एक टेबल टॉप रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद एसपी ट्रैफिक ने सरधना बाइपास फ्लाई ओवर से ग्राम दवथुवा तक मेरठ – करनाल हाइवे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डीएम-एसएसपी को सड़क हादसे रोकने के सुझाव देते हुए टेबल टॉप रिपोर्ट भेजी गई।
सूत्रों के अनुसार, एसपी ट्रैफिक ने रिपोर्ट में सुधारात्मक सुझाव देते हुए कहा कि हाइवे पर जहां कट हैं, वहां से लगभग 200 मीटर पहले संकेतक बोर्ड लगाए। जिन पर लिखा हो, सावधान… आगे कट है, धीरे चलें। इसके अलावा जिन कालोनियों से से लोग हाइवे पर आकर चढ़ते हैं, वहां हाइवे पर चढ़ने पहले रम्बल स्ट्रिप बनाए जाएं ताकि एकदम सीधे वाहन चालक हाइवे पर न पाए। बल्कि उसको हाइवे पर आने से पहले रम्बल स्ट्रिप पर वाहन को स्लो करना पड़े। क्योंकि हाइवे पर तो स्पीड ब्रेकर बनाया जाना नियम विरुद्ध है। इसी तरह रिपोर्ट में अन्य सुझाव दिए गए हैं। इस रिपोर्ट को जिलाधिकारी के माध्यम से एनएचएआई के अधिकारियों को भेजी जाएगी ।