Saturday, December 20

ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन आईना की बैठक में संचालकों के समक्ष आ रही समस्याओं पर हुई चर्चा, केन्द्रीय सूचना मंत्री आदि को पत्र लिखना हुआ तय

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 दिसंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। देश भर के लघु एवं भाषाई समाचार पत्रों के संचालन में आ रही समस्याओं तथा डीएवीपी आरएएनआई और प्रदेशों के सूचना विभागों के द्वारा उत्पन्न की जा रही संचालकों के समक्ष कठिनाईयों पर विस्तार से चर्चा हुई और तय हुआ कि माननीय केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री आरएनआई डीएवीपी और प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर व्हाटसअप व मेल पर भेजकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान की मांग की जाएगी। आज दिन में 2 बजे अन्नपूर्णा के सभा कक्ष में ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन आईना की एक बैठक इसके संयोजक सुरेन्द्र शर्मा के संचालन एवं श्री राजीव लोचन संपादक राजहंस दर्पण की अध्यक्षता तथा आईना के संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई एवं ब्रजभूषण गुप्ता आदि की गरिमामय उपस्थिति के बीच संपन्न हुई। जिसमें समाचार पत्रों को डाक से भेजने एवं हर माह डीएवीपी में अखबारों को जमा कराने की व्यवस्था समाप्त कराने से संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखने या उनसे मिलकर इससे होने वाली समस्याओं से अवगत कराने की बात हुई। सदस्यों का सुझाव था कि डीएवीपी के महानिदेशक हर माह विभाग में समाचार पत्र को जमा कराने के आदेश को समाप्त करें। जहां तक नियमित प्रकाशन की बात है वो जिलों में इसकी सूचना विभागों से जानकारी प्राप्त कर सकते है या समाचार पत्र डिजीटल व्यवस्था से भेजने की बात से सहमत हो। सभी ने इस मौके पर अपने अपने उपयोगी सुझाव दिये।

आईना की इस बैठक में संपादक रवि कुमार बिश्नोई प्रदीप जैन दीप नरेश दत्ता ब्रजभूषण गुप्ता जगमोहन शाकाल सुधाकर आशावादी प्रशांत कौशिक मुकेश गुप्ता नईम अहमद रमेश चंद शर्मा अतुल अग्रवाल राजीव लोचन गोयल चौ0 यश पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र शर्मा आईना के बने नेशनल प्रेसीडेंट, नगर जिला मंडल ईकाईयों का हुआ गठन
ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन आईना की हुई बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व कार्यवाहक उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा आईना के नेशनल चेयरमैन बनाये गये। इनके अलावा जगमोहन शाकाल को मंडल राजीव लोचन गोयल को जिला सुरेश चंद शर्मा को नगर अध्यक्ष तथा प्रशांत कौशिक को मंडल में सचिव नईम अहमद को नगर में सचिव मुकेश गुप्ता को नगर अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में दस सदस्य नये बनाये गये।

Share.

About Author

Leave A Reply