Sunday, September 8

दिवाली पर मिलेगी भरपूर बिजली, कंट्रोल रूम खुले

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 नवंबर (प्र)। दीपावली पर आज सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाएगी। प्रबंध निदेशक चैत्रा वी. ने पश्चिमांचल 14 जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि ब्रेकडाउन या बिजली आपूर्ति में व्यवधान को प्राथमिकता पर ठीक कराएं और आपूर्ति सुचारू करें। साथ ही मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ताओं को बिजलीघरों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। प्रबंध निदेशक ने अवर अभियन्ता, उपखंड अधिकारियों को बिजलीघर पर उपस्थित रहने एवं पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंग की पूर्व में ही व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि ब्रेकडाउन इत्यादि होने पर तत्काल ब्रेकडाउन अटेंड कर बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके।

जिलेवार नियंत्रण कक्ष स्थापित किए एमडी चैत्रा वी. ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति से सम्बन्धित जनपदवार नियंत्रण कक्ष कार्यरत कर दिए। यदि किसी उपभोक्ता की शिकायत का निस्तारण जनपद स्थित नियंत्रण कक्ष द्वारा नहीं होता है, तो वह डिस्कॉम मुख्यालय मेरठ पर स्थित नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर 9412749213 एवं विद्युत हेल्पलाइन नंबर 1912 तथा निगम के टोल फ्री नंबर 18001803002 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
मेरठ 9193330312 बागपत 9193330171 गाजियाबाद 9193320115 बुलन्दशहर 9193302137 हापुड़ 9193319903 सहारनपुर 9193330206 मुजफ्फरनगर 9193331304 शामली 9193330951 मुरादाबाद 9193300109 सम्भल 9193300411 अमरोहा 9193331320 बिजनौर 9193331418 रामपुर 9193300636 नोएडा 0120-2510738

फाल्ट हुए तो बिजली हुई गुल, दौड़े कर्मचारी
मेरठ। त्योहारी मौके पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पावर कॉरपोरेशन ने तैयारी पूरी रखी। हालांकि कुछ इलाकों में फाल्ट हुए तो बिजली गुल हुई। बिजली अफसरों ने तुरंत ही फाल्ट अटेंड कराकर बाधित बिजली आपूर्ति को सुचारू कराया। पश्चिमांचल के 14 जिलों में बिजली आपूर्ति पर नजर रखी गई।

Share.

About Author

Leave A Reply