Friday, December 26

अन्नपूर्णा ट्रस्ट ने कराई कन्याओं की शादी, पूर्व सांसद ने वर वधु के खुशहाल वैवाहिक जीवन का दिया आशीर्वाद, उपस्थितों ने ब्रजभूषण गुप्ता का जताया आभार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 दिसंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। पूर्व वर्षों की भांति आज भी मां अन्नपूर्णा जयंती के अवसर पर अन्नपूर्णा ट्रस्ट के द्वारा लक्ष्मी सनी साक्षी रजत आंचल राहुल भूमि विशाल की शादी बड़े ही धूमधाम से कराई गई। दिन में 12 बजे चारों जोड़ों और उनके साथ आये पारिवारिक सदस्यों का अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजभूषण गुप्ता द्वारा पूर्व सांसद और शहर वासियों के दिल के करीब राजेन्द्र अग्रवाल सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई संरक्षक सुरेश चंद गुप्ता भाजपा नेता हर्ष गोयल कुवंर बिजेन्द्र शेखर चौ0 यशपाल सिंह सचिव तिलक पुस्तकालय व वाचनालय मुकेश गुप्ता अतुल अग्रवाल अशोक जी योगेश गोयल विजय गोयल मयंक रस्तोगी अमन गुप्ता अशोक गर्ग सुनील गुप्ता बैंक वाले नरेन्द्र गुप्ता पत्रकार रिटार्यड डिस्ट्रीक जज एसके गुप्ता आरकेबी फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार बिश्नोई रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन अजय मित्तल आदि का जोरदार स्वागत किया गया। तद्पश्चात हुई जयमाला में सभी अतिथियों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। और वरिष्ठ पुजारी अंबिका प्रसाद मिश्रा व अरूण कुमार मिश्रा द्वारा विधि विधान से विवाह संपन्न कराया गया। इस मौके पर आयोजक अन्नपूर्णा ट्रस्ट के द्वारा सभी के सहयोग से बारातियों आदि को स्वादिष्ट चाट पकोड़ी और व्यंजन परोसे गये। तथा किसी सामान्य परिवार की शादी में दिये जाने वाले घरेलू उपयोग के सामान से ज्यादा उपहार के रूप में नगद के साथ सामान भी दिया गया। जन सहयोग से 400 लोगों को इस मौके पर स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गये। कार्यक्रम की सफलता में श्रीमति सुशीला गुप्ता अनिल कुमार अग्रवाल राजकेसरी मैनेजर नितिन गुप्ता गजेन्द्र गुप्ता निर्दाेष बंसल उदय अशोक आदि का भी विशेष योगदान रहा। पूर्व सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल ने इस मौके पर विवाह आयोजक ब्रजभूषण गुप्ता और उनकी टीम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में प्रमुखता से सबकों करने और कराने चाहिए। क्योंकि इससे आपस में समरसस्ता भाईचारा और सद्भाव को बढ़ावा मिलता है और जरूरतमंदों को इधर उधर से पैसे का जुगाड़ करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। राजेन्द्र अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और वर वधु के खुशहाल जीवन की कामना की। रिटार्यड जज एसके गुप्ता ने भी अपने सारगर्भित संबोधन में इस आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। सुबह 8 बजे से शुरू हुई वैवाहिक गतिविधियां ब्रजभूषण गुप्ता की देखरेख में शाम तक चलती रही।

Share.

About Author

Leave A Reply