Saturday, January 4

स्टांप घोटाले के आरोपित अधिवक्ता के घर चस्पा किया कुर्की नोटिस

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 01 जनवरी (प्र)। साढ़े सात करोड़ रुपये के स्टांप घोटाले के आरोपित अधिवक्ता विशाल वर्मा के घर पर मंगलवार को पुलिस ने कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया है। यदि आरोपित एक माह के अंदर सरेंडर नहीं करता है तो उसकी संपत्ति की कुर्की की जाएगी। उधर, इस प्रकरण को लेकर व्यापारियों में लगातार रोष बना हुआ है। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस जानबूझकर अधिवक्ता को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

रजिस्ट्री कार्यालय और कोषागार की वर्ष 2020 से लेकर 2023 तक की जांच हुई थी। इसमें सामने आया था कि 997 लोगों की प्रापर्टी की खरीद फरोख्त में फर्जी स्टांप का प्रयोग किया गया है। जिसके बाद हिसाब लगाया गया तो पता चला कि साढ़े सात करोड़ रुपये की राजस्व हानि हुई है। जिला प्रशासन ने मामले में एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उन व्यापारियों से वसूली शुरू कर दी थी, जिन्होंने प्रापर्टी खरीदी थी। करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये वसूल भी लिए गए थे।

जांच में सामने आया कि यह सभी बैनामे सम्राट पैलेस कालोनी निवासी अधिवक्ता विशाल वर्मा ने किए हैं। जिसके बाद अलग-अलग व्यापारियों ने विशाल वर्मा के खिलाफ चार और मुकदमे दर्ज कराए थे। इन मुकदमों के विवेचक क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर विजय बहादुर और कुलदीप सिंह ने बताया कि विशाल वर्मा के सम्राट पैलेस कालोनी में स्थित मकान नंबर जी- 71ए-वन पर मंगलवार को कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया है।

Share.

About Author

Leave A Reply