मथुरा 23 जुलाई। 27 जुलाई को वृंदावन के प्रसिद्ध श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में हरियाली तीज के मौके पर श्रद्धालु 4 घंटे अतिरिक्त दर्शन कर सकेंगे. सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय के आदेश पर मंदिर खुलने का समय और बंद होने का समय और बढ़ा दिया गया है. क्योंकि हरियाली तीज पर 10 लाख से अधिक श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन करेंगे. वर्ष में एक बार बांके बिहारी जी सोने चांदी के हिंडोले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देते हैं. त्योहार को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी कर ली गई है.
सोने-चांदी के झूले की परंपरा
भगवान बांके बिहारी जी साल में सिर्फ एक बार हरियाली तीज के दिन झूले में विराजते हैं। पहले ये झूला लता-पतियों से बनता था, लेकिन साल 1947 से सोने- चांदी का झूला इस्तेमाल हो रहा है। इस झूले को सेठ हरगुलाल ने 1942 में बनवाना शुरू कराया था, जो 5 साल में बनकर तैयार हुआ था।
चार घंटे अतिरिक्त दर्शन करेंगे श्रद्धालु
प्रातः 6:00 बजे मंदिर के सेवायत मंदिर में प्रवेश करेंगे.
सुबह 7:45 पर मंदिर में दर्शन करने के लिए प्रवेश शुरू होगा.
प्रातः 7:55 पर शृंगार आरती होगी.
प्रातः 8:00 बजे राजभोग.
दोपहर 1:55 पर राजभोग की आरती होगी.
दोपहर 2:00 बजे मंदिर बंद किया जाएगा, जबकि हर रोज 12:30 पर बांके बिहारी मंदिर के द्वार बंद किए जाते हैं.
श्रद्धालुओं के लिए दोपहर 3:00 मंदिर में निजी सेवायत निकासी होगी.
शाम 4:00 मंदिर सेवायत प्रवेश करेंगे
शाम 5:00 बजे मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करेंगे
शयन आरती रात 10:55 पर होगी जबकि हर रोज 9:30 पर आरती होती है.
रात 11:00 बजे मंदिर बंद करने का समय होगा.
रात 12:00 बजे मंदिर से सेवायत निकासी होगी.
सुबह 2 घंटे और शाम को 2 घंटे अतिरिक्त बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने वृंदावन क्षेत्र को 4 जोन 18 सेक्टर में बांटा गया है. श्रद्धालुओं के लिए एकल मार्ग प्रवेश और निकासी द्वारा की व्यवस्था बनाई गई है. मंदिर के गेट नंबर 1 और 2 से प्रवेश द्वार बनाया गया है. 3 और 4 से निकासी द्वार श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करने से पहले ही समान और जूता चप्पल अपने सामान छोड़ कर आए.
वृंदावन में ट्रैफिक प्लान और पार्किंग व्यवस्था
छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर भारी कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.
छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा.
वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन बड़ी बसें और छोटी बसे वृन्दावन की ओर पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगी.
रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे, आवश्यकतानुसार 4 पहिया वाहन भी प्रतिबन्धित किये जायेंगे.
मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के भारी चार पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.
वृन्दावन कट, पानीगांव से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूरा तरह से प्रतिबन्धित रहेंगे.
पानी घाट तिराहे यमुना पुल से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.
पानीगांव चौराहा से सौ-सैया कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे.
जैत गांव कट से एनएच-19 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -19 से भारी वाहन/ हल्के वाहन सुनरख रोड/ वृन्दावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा.
गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे.
परिक्रमा मार्ग पर सभी प्रकार के टैम्पो ई-रिक्शा प्रतिबन्धित रहेंगे.
कैलाश नगर चौराहा चामुण्डा देवी कट से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, टेम्पो ई-रिक्शा प्रतिबन्धित रहेंगे.
इलैक्ट्रिक बस छटीकरा सौ-सैया से कस्वा वृन्दावन की ओर प्रतिबन्धित रहेंगी.
मथुरा की ओर से वृन्दावन की ओर जाने वाले टैम्पो ई-रिक्शा ट्रैफिक के दबाब के दृष्टिगत आईटीआई पार्किंग से प्रतिबन्धित किए जा सकेंगे.
वृंदावन पार्किंग की व्यवस्था यमुना एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहनों के लिए
पागल बाबा पार्किंग
आईटीआई पार्किंग
सौ-सैया पार्किंग
सौ-सैया से वृन्दावन कट यमुनाएक्सप्रेस-वे
टी.एफ.सी. पार्किंग
मण्डी पार्किंग
पवनहंस हैलीपैड के सामने पार्किंग
चौहान पार्किंग (पानीघाट तिराहा)
चौधरी पार्किंग
पशुपैठ पार्किंग
दारुख पार्किंग
100 मीटर पहले राधेराधे धर्मकांटा के पास
पैराग्लाइडिंग पार्किंग
भोपत ढावा के पास पार्किंग
श्रीजी प्राईवेट पार्किंग
शिवाढावा पार्किंग
एम.वी.डी.ए. पार्किंग
आगरा दिल्ली राजमार्ग से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था
वृन्दावन से रामताल रोड
सुनरख मोड प्रेम मन्दिर तिराहा के पीछे पार्किंग
सिंह पार्किंग हरेकृष्णा ओर्चिड
कुंज बिहारी पार्किंग रामताल रोड
गणेश सिटी पार्किंग
रामताल रोड ओमेक्स कट के पास पार्किंग
वृन्दावन से छटीकरा रोड
वैष्णोदेवी पार्किंग (बसो के लिए)
प्रियाकान्तजू मन्दिर पर पार्किंग
रॉयलभारती मोड पार्किंग
घनश्याम पार्किंग (बांकेविहारी पार्किंग)
डी.के. पार्किंग
मल्टीलेवल पार्किंग
अन्नपूर्णा पार्किंग (मल्टीलेवल के सामने)
सौ-फुटा से प्रेम मन्दिर नन्दनवन रोड
गौरी गोपाल पार्किंग
सिंह पार्किंग प्रेम मन्दिर के सामने मो.सा. के लिए
शर्मा पार्किग मो.सा. के लिए
डी.के. पार्किंग रॉयल भारती के सामने
जिलाधिकारी सी.पी सिंह ने बताया वृंदावन में हरियाली तीज का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. जनपद में 27 जुलाई को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाएगा. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो उसके लिए आज मंदिर के सेवायत व्यापारी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. श्रद्धालुओं के लिए एक प्लान तैयार किया गया है. हरियाली तीज का पर्व शांति पूर्वक संपन्न कराया जाएगा.