Sunday, December 22

भाजपा नेताओं ने की सड़कों के गडढे भरने की मांग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 15 जुलाई (विशेष संवाददाता) भाजपा का प्रतिनिधिमण्डल आज भाजपा नेता अंकित चौधरी के नेतृत्व में चीफ इंजीनियर पीडब्लूडी पर पहुंचे और शहर की सड़कांें पर हो रहे गडढों को ठीक कराने के लिए ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि जैसा कि आपको ज्ञात है कि कांवड़ यात्रा प्रारम्भ होने जा रही है। जिसकी समीक्षा बैठक हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी ने मुख्य सचिव एवं डीजीपी उत्तर प्रदेश को भी सड़को की समीक्षा करने जनपद-मेरठ भेजा था। हरिद्वार से लाखों की संख्या में श्रृद्धालु कांवड़ियां हरिद्वार से कांवड़ उठाकर अपने-अपने गन्तव्य की ओर निकल जाते है, परन्तु सड़को के गड्डो की जो हालत है वह अत्यन्त दयनीय है।

अभी हाल में ही कई हादसे गड्डो को लेकर हुए है, परन्तु जैसा ज्ञात है कि अभी तक क्यों सड़को को गड्डा मुक्त नही कराया गया है। इसका क्या कारण है विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण सरकार की छवि आम जनता में धूमिल हो रही है। जबकि कांवड़ यात्रा को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी बेहद गम्भीर रहते है । परन्तु कुछ अधिकारी सरकार की छवि को धूमिल करना चाहते है। हमें आपसे आशा है कि जल्द ही कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले कांवड़ मार्ग की सारी सड़के गड्डा मुक्त हो ताकि श्रृद्धालु कांवड़ियां अपने-अपने गन्तव्य की ओर से आराम से यात्रा पूरी कर सकें।

जल्द से जल्द सभी सड़कों के गडढ़ो को भरने करने के लिए कहा गया जिससे पश्चिम के सबसे बड़े आस्था के मेले को सकुशल संपूर्ण कराया जा सके साथ में रहे सौरभ शर्मा, मनोज गुप्ता जी विवेक राज अमन शर्मा विषू घेलोत राजीव वर्मा कपिल जैन रोहतास शर्मा रिंकू वर्मा साहिल नित्यम राजपूत चिराग अंकुर शेखर चौधरी अभिषेक निर्भान अनुज चौधरीं मनोज गुप्ता गौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply