Sunday, December 22

रेप केस में भाजपा विधायक रामदुलार गोंड़ को 25 साल की सजा, 10 लाख रुपये का जुर्माना

Pinterest LinkedIn Tumblr +

सोनभद्र 15 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामदुलार गोंड किशोरी से रेप के केस में दोषी करार दिए गए हैं. सोनभद्र जिले के विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) एहसानुल्लाह खां की अदालत ने सजा सुनाने के लिए 15 दिसंबर की तारीख तय की थी. आज कोर्ट ने बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल की जेल और 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया.

बता दें कि पूरा मामला 2014 का है. पॉक्सो और रेप के मामले मे 4 नवम्बर 2014 से मुकदमा चल रहा था. इस मामले में आईपीसी की धारा 376 व 201 के तहत कोर्ट ने विधायक को 12 दिसम्बर को दोषी करार दिया था. फैसला आने पर वादी पीड़िता के भाई ने कहा कि आज न्याय की जीत हुई. उधर विधायक के बेटों की तरफ से कोर्ट से रहम की अपील करते हुए कम सजा सुनाने की मांग की गई थी.

गौरतलब है कि 2014 में प्रधानपति रहते रामदुलारे गोंड पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा था. इसके बाद नवंबर 2014 में म्योरपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था और 9 सालों की लंबी सुनवाई के बाद फैसला आया है. बता दें कि दुष्कर्म के बाद पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई थी और एक साल बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया। वादी पीड़िता के भाई ने बताया कि इन 9 सालों की लड़ाई में विधायक की तरफ से तमाम तरह की धमकियां और प्रलोभन दिए गए. पीटना ही नहीं उनके बेटों ने तो जान से मारने और गांव से बाहर फेक दने तक की धमकी दी.
विधायक पर आरोप यह भी था कि उसने पीड़िता को बालिग करार देने के लिए भी साजिश रची. उसने पीड़िता का फर्जी स्कूल सर्टिफिकेट भी बनवाया और जन्मतिथि बढ़वा दी.

Share.

About Author

Leave A Reply