Monday, August 11

बीके मौर्या सेवानिवृत्त, राजीव सब्बरवाल डीजी पद पर प्रोन्नत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 01 अगस्त। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में गुरूवार को पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कृष्णा की अध्यक्षता में 1990 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी विजय कुमार मौर्या, पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड्स) गुरूवार को रिटायर हो गए। इस मौके पर डीजीपी मुख्यालय पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में डीजी एनडीआरएफ पियूष आनंद, डीजी ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा, डीजी एनएसजी आलोक शर्मा, एडीजी साइबर क्राइम बिनोद कुमार सिंह, एडीजी प्रशासन प्रशांत कुमार ने मौर्या के 33 बरस से अधिक के सेवाकाल के संस्मरण साझा किए।

इस मौके पर आईजी होमगार्ड धर्मवीर ने मौर्या के होमगार्ड विभाग में योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में विभाग में आमूलचूल परिवर्तन हुआ। उन्होंने होमगार्ड विभाग को पूरी तरह से डिजिटल किया, जिससे ड्यूटी, उपस्थिति, वेतन और अभिलेखों में पारदर्शिता आई। साथ ही, प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना, वर्दी भत्ता, कार्यालयों का नवीनीकरण और नए कार्यालयों की व्यवस्था जैसे कार्यों ने विभाग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

अपने संबोधन में मौर्या ने पुलिस विभाग में सेवा को सौभाग्य बताया और अपने कार्यकाल से संतुष्टि जताई। उन्होंने डीजीपी राजीव कृष्णा, सहकर्मियों, बैचमेट्स और उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार का आभार व्यक्त किया।

डीजीपी राजीव कृष्णा ने श्री मौर्या के योगदान की सराहना करते हुए उनके सरल स्वभाव और सकारात्मक सोच की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मौर्या ने होमगार्ड विभाग को अभूतपूर्व मुकाम पर पहुंचाया, जो उनके दूरदर्शी नेतृत्व के बिना संभव नहीं था।

सब्बरवाल का होगा प्रमोशन, बीके सिंह भी जल्द बनेंगे डीजी
विजय कुमार मौर्य के रिटायरमेंट के बाद उनके स्थान पर 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी और बीआर अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में तैनात राजीव सब्बरवाल को डीजी रैंक में प्रमोशन मिल जाएगा। इसके अलावा डीजी पुलिस मुख्यालय आनंद स्वरूप के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद एडीजी साइबर क्राइम बिनोद कुमार सिंह भी डीजी रैंक में प्रमोशन पा जाएंगे। आनंद स्वरूप को केंद्र में तैनाती मिल गई है, जल्द ही उन्हें यूपी से रिलीव किया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply