मेरठ 24 जून (प्र)। सोमवार को डीएम के निर्देश पर नगर निगम की ओर से वेस्टर्न कचहरी रोड पर शिव चौक से कचहरी रोड के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हंगामा हो गया। व्यापारियों ने अभियान को रुकवाने का प्रयास किया। गुस्साए दुकानदारों ने कहा कि उनके सीने पर बुलडोजर चला दो। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव और निगम अधिकारियों से नोंकझोंक के बीच अभियान चला।
सोमवार को नगर निगम और प्रवर्तन दल की टीम ने सहायक नगरायुक्त शरद पाल और प्रभारी सम्पत्ति अधिकारी भोला नाथ गौतम के नेतृत्व में छीपी टैंक पर अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो दुकानदारों ने विरोध कर दिया। जैसे ही टीम निर्भय काम्पलेक्स के आगे नाले पर कब्जा कर डाले गए रैम्प को तोड़ने पहुंची तो हंगामा हो गया। व्यापारियों ने अभियान को बीच में ही रुकवा दिया। व्यापारियों ने कहा कि बुलडोजर चलाना है तो व्यापारियों के सीने पर चला दो। इसके बाद अभियान थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे। व्यापारियों से वार्ता कर कहा कि नाले के ऊपर अवैध रूप से रैंप बनाए गए हैं, जो गलत है। नाला सफाई करने में परेशानी होती है। सीएम ग्रिड की सड़क का भी निर्माण होना है। काफी नोंकझोंक के बीच अभियान को फिर शुरू करते हुए नाले पर रखे रैम्प को तोड़ना शुरू किया। वहीं एक ज्वेलर्स की दुकान के बाहर बनायी फुलवारी को तोड़े जाने पर भी विरोध हुआ। सहायक नगरायुक्त शरद पाल ने बताया कि व्यापारियों को पहले ही चेतावनी दी गई थी। उसके बाद भी व्यापारियों ने कोई गंभीरता नहीं दिखायी। जब अभियान चला तो विरोध पर उतर आए।
अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों ने नुकसान से बचने के लिए अपने आप ही दुकानों के आगे नाले पर बनाए गए पक्के रैंप को तोड़ना शुरू कर दिया। जब टीम पहुंची तो कहा कि वे खुद रैंप तोड़ लेंगे।
पूर्व पार्षद ने विरोध कर किया हंगामा
अतिक्रमण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान पहुंचे पूर्व पार्षद अंशुल गुप्ता और उनके साथियों ने नगर निगम के द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। पूर्व पार्षद ने कहा कि नगर निगम अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का शोषण कर रही है। सूरजकुंड पर जहां बड़ी संख्या में लोगें ने अतिक्रमण किया हुआ है। वहां कोई देखने वाला नहीं है।
सिटी मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि बिना भेदभाव के शहर के हित में कार्रवाई हो रही है। ऐसे में सभी को सहयोग करना चाहिए। शहर को बेहतर बनाने के लिए यह कार्रवाई हो रही है।
