Thursday, December 25

यूपी पुलिस को मिले 113 नए दरोगा, मेरठ में हुई शपथ ग्रहण परेड

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 24 जून (प्र)। मेरठ के कोतवाल धनसिंह गुर्जर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में सोमवार को हुई पासिंग आउट परेड के बाद पुलिस महकमे को 113 दरोगा मिल गए। कैडेट्स ने परेड में मुख्य अतिथि रहे एडीजी भानु भास्कर को सलामी दी। एडीजी ने सभी कैडेटों को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया। वाराणसी के योगेंद्र कुमार पांडे को बेस्ट कैडेट का अवाॅर्ड दिया गया। बता दें कि प्रदेश के 75 जिलों में से चयनित मृतक आश्रित परिवार के बेटे-बेटियों को ये खाकी अब पहनने को मिली है. यह 113 परिवारों के लिए यादागार पल की तरह रहा है.

मेरठ के धन सिंह कोतवाल पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में पासिंग आऊट परेड का आयोजन था. इस मौके पर एडीजी मेरठ जोन भानू भास्कर ने सभी प्रशिक्षण पूर्ण करने और उप निरीक्षक बने युवक युवतियों को जहां उन्हें पुलिस में रहकर किये जाने वाले कर्तव्यों को लेकर शपथ दिलाई वहीं, उन्होंने सभी के परिवारों की हौंसला अफजाई भी की.
मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि यूपी के सभी 75 जिलों से मेरठ में प्रशिक्षु, एक साल पहले आये थे, सभी भविष्य मे अच्छा करेंगे. उन्होंने कहा कि यह शौभाग्य है कि आज 113 उपनिरीक्षक यूपी पुलिस के साथ जुड़े हैं.

एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि इस प्रशिक्षण में सभी को इंडोर क्लास, आउटडोर क्लास के अलावा, विधि का ज्ञान, भिड़ नियंत्रण मैंनेजमेंट समेत कैसे विवेचना करें इसके साथ-साथ अनेक पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया है.

उन्होंने बताया कि हाल ही में यूपी में कांवड़ मेला आने वाला है, तो उसमें भी सब इंस्पेक्टर अपना कर्तव्य निभाते दिखाई देंगे.अब ये अलग-अलग जिलों में जाएंगे, फिल्ड ट्रेनिंग होगी. उन्होंने कहा कि वे यही कहना चाहते हैं कि जो भी मेहनत करेगा वो आज नहीं तो कल सफल जरूर होगा.

एक वर्ष में ये दिया गया प्रशिक्षण
एक वर्ष में प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को शस्त्र प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, घुड़सवारी, तैराकी, कमांडो फोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा उन्होंने पुलिस कार्य से संबंधित भारतीय न्याय संहिता, भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता, साक्ष्य अधिनियम, पुलिस विज्ञान, भीड़ नियंत्रण और साइबर क्राइम व कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त किया। नए कानूनों की जानकारी विभिन्न प्रसिद्ध प्रवक्ताओं ने दी।

वाराणसी के योगेंद्र पांडेय को सर्वांग सर्वोत्तम प्रशिक्षु का अवार्ड
दीक्षांत परेड के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत भी किया गया। वाराणसी के योगेंद्र पांडेय को सर्वांग सर्वोत्तम प्रशिक्षु का अवार्ड मिला। आउटडोर परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर भी उन्हें सम्मानित किया गया। सुमित पांडेय को इनडोर परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर पुरस्कार मिला। परेड के प्रथम कमांडर मनीष शर्मा, द्वितीय कमांडर मयंक प्रताप सिंह, तृतीय कमांडर योगेंद्र पांडेय और महिला टोली कमांडर सालनी भारती को उच्च प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

2024 में शुरू हुई थी ट्रेनिंग
उपनिरीक्षक-2024 भर्ती में 113 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इंडोर में सुमित पांडे ने बाजी मारी है। वाराणसी स्थित कोइरीपुर खुर्द मनीष सर्वांग सर्वोत्तम चुने गए। आउट डोर में सुमित ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए। पासिंग आउट परेड के बाद सभी को जनपद में तैनाती दे दी गई। उपनिरीक्षकों की इस भर्ती में 87 पद मृतक आश्रित कोटे के थे। इनमें 70 पुरुष और 17 महिलाएं शामिल हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply