Monday, December 23

सीए अरविन्द कुमार जैन लाली के पुत्र अर्जुन पूजा संग विवाह सूत्र में बंधे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 अक्टूबर (प्र)। एलेक्जेंडर क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष रहे व अनेक संस्थाओं से जुड़े सीए अरविन्द कुमार जैन एवं श्रीमति नीलम जैन के सुपुत्र अर्जुन का पूजा संग शुभ विवाह गत रात्रि को परतापुर बाईपास स्थित वासु फार्म पर हर्षोउल्लासपूर्ण वातावरण के बीच संपन्न हुआ। जंगल में मंगल की ग्रामीण कहावत को चिरतार्थ करते हुए अरविन्द जैन लाली परिवार ने इस अवसर पर उल्लेखनीय व्यवस्थाऐं की जिनका लुत्फ आमंत्रितों ने जी भर कर उठाया। कोई डीजे की धून पर नाच रहा था तो कुछ चाट पकोड़ी और पेय पदार्थों का मजा ले रहे थे तो कुछ खाना खाते उसके स्वाद की तारीफ करते हुए लाली व नीलम परिवार को बधाई दे रहे थे। इस मौके पर आये आमंत्रितों का स्वागत अर्जुन करन संग नीलम जैन व अरविन्द कुमार जैन लाली ने परिवार के सदस्यों व इष्ट मित्रों के साथ किया।

Share.

About Author

Leave A Reply