
मेरठ 28 जुलाई (प्र)। देहली रोड स्थित सरस्वती लोक में कुछ वर्ष पूर्व स्थापित जागेश्वर धाम मंदिर में आज सावन मास के तीसरे सोमवार को कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल एवं श्रीमति मधु अग्रवाल तथा वरूण अग्रवाल तृषा अग्रवाल श्रीनिका अग्रवाल कृष्णव अग्रवाल आदि द्वारा भगवान भोलेनाथ की कृपा से छप्पन भोग का आयोजन किया गया। पूरे विधि विधान से 12 बजे भगवान को भोग 12.15 बजे दिव्य आरती 12.30 बजे से छप्पन भोग प्रसाद आमंत्रितों को अग्रवाल परिवार ने बड़े ही श्रद्धाभाव से परोसा। बताते चले कि भाजपा नेता वरूण अग्रवाल द्वारा कुछ वर्ष पूर्व कुमाऊ मंडल में स्थित श्री जागेश्वर धाम मंदिर के प्रति अपनी आस्था और विश्वास से प्रेरित होकर सरस्वती लोक में श्री जागेश्वर धाम मंदिर की स्थापना धार्मिक रीति विराजों के अनुसार कराई गई थी अब हर वर्ष में कई बार यहां धार्मिक छोटे बड़े आयोजन होते रहते है।
आज के इस छप्पन भोग आयोजन में सर्वश्री महापौर हरिकांत अहलुवालिया संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता शहर भाजपा अध्यक्ष विवेक रस्तोगी बिल्डर वरूण शर्मा भाजपा नेता बिजेन्द्र अग्रवाल अंकित सिंघल पिन्टू वाधवा बीना वाधवा सुनील शर्मा पवन मित्तल इन्दर गर्ग अशोक गुप्ता ज्ञानेन्द्र अग्रवाल भाजपा नेता संजीव सिक्का सतीश शर्मा संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता कमल ठाकुर पूर्व उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा सहित मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य व सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई आदि ने भाग लेकर अग्रवाल परिवार को अपनी बधाई व शुभकामनाऐं दी। आये अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ विधायक अमित अग्रवाल श्रीमति मधु अग्रवाल भाजपा नेता वरूण अग्रवाल तृषा अग्रवाल श्रीनिका अग्रवाल व कृष्णव अग्रवाल आदि ने परिवार व सहयोगियों के साथ किया।

