Monday, July 7

कस्तूरबा विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे खराब, दवाऐं भी मिली एक्सपायर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मवाना 07 मई (प्र)। राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. मीनाक्षी भराला ने डीपीओ अतुल कुमार सोनी के साथ मंगलवार को परीक्षितगढ़ स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। वार्डन कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब मिले और मेडिकल बाक्स में एक्सपायर दवा मिलीं। कुछ छात्राओं ने शिक्षिका द्वारा मारपीट कर बाल खींचने की शिकायत की। इनको लेकर डा. मिनाक्षी ने वार्डन व स्टाफ से नाराजगी जताई व शिक्षिका पर कार्रवाई कराने की चेतावनी दी। इसके बाद उन्होंने सीएचसी का भी निरीक्षण किया।

राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. मीनाक्षी भराला एवं डीपीओ अतुल कुमार सोनी परीक्षितढ़ मंगलवार को कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय पहुंचे। निरीक्षण दौरान उन्होंने छात्राओं से खाने की गुणवत्ता व मैन्यू के बारे में जानकारी ली। खाने की प्लेट में चम्मच नहीं मिली व कुछ छात्राएं ड्रेस में नहीं थीं। रसोईघर में साफ-सफाई ठीक नहीं मिलने व फ्रिज, पुस्तकालय, स्टोर रूम व शौचालय में गंदगी मिलने पर डा. मीनाक्षी ने नाराजगी जतायी। विद्यालय में छह शौचालय बने हुए हैं, जिन्हें स्टाफ इस्तेमाल करता है। जबकि छात्राओं को दूसरी मंजिल पर बने शौचालय इस्तेमाल करने की अनुमति है। वहीं वार्डन कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब मिले तथा मेडिकल बाक्स में एक्सपायर दवा मिलीं। कुछ छात्राओं ने शिक्षिका द्वारा मारपीट कर बाल खींचने की शिकायत राज्य महिला आयोग सदस्य से की गई। जिस पर उन्होंने वार्डन रीना यादव व स्टाफ को जमकर फटकार लगाई। साथ ही शिक्षिका द्वारा मारपीट करने के मामले में निलंबन कराने की चेतावनी दी।

दूसरी और सीएचसी में निरीक्षण के सीएचसी प्रभारी डा. अमर सिंह, दंत रोगों चिकित्साधिकारी डा. प्रियंका सिंघल, डा. रिहाना, डा. प्रवीण पंवार ओपिड़ी में मरीजों के बारे व औषधी भंडार में फार्मेसिस्ट आशीष चौधरी एवं एएनएम से जानकारी लीं। उन्होंने, लैब, एक्सरे कक्ष, प्रसव कक्ष आदि को भी देखा। यहां व्यवस्था संतोषजनक पायी गई। इस दौरान संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गर्ग, पूर्व चेयरमैन अमित गुप्ता वबीपीएम इकरार अहमद आदि रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply