Wednesday, July 2

चोंटी स्वीट्स के नवदीप शुक्ला और उनके साथियों को बंद पड़े मंदिरों में जोत जलाने जैसे शुभ कार्य के लिए अंकित बिश्नोई सहित नागरिक दे रहे है बधाई

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 23 मई (प्र)। जब हलवाईयों का नाम आता है तो चाहे वो छोटा हो या बड़ा मुंह में नमकीन और मिठाईयों का स्वाद खुलने लगता है। लेकिन एक खबर के अनुसार शहर के कुछ हलवाईयों ने जो हमें हमेशा मिठास जीवन में परोसने का काम करते है अपनी समाजिक और धार्मिक जिम्मेदारियों को समझते हुए शहर के बंद पड़े मंदिरों में भक्ति की जोत जलाकर उन्हें गुंजायमान करने का सराहनीय कार्य शुरू किया गया है।
खबर के अनुसार बंद पड़े मंदिरों में मेरठ के हलवाइयों की टोली भक्ति की जोत जला रही है। ये टीम पुराने और कभी कभार खुलने वाले मंदिरों की व्यवस्था में सुधारकर यहां पूजा अर्चना करा रहे हैं। फिलहाल मेरठ में ऐसे सात मंदिर चिह्नित करके यहां पर रंग-रोगन करने और व्यवस्था बना दी गई है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि बाहर धार्मिक स्थलों पर जाने के साथ ही आसपास के मंदिरों का भी ध्यान रखें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस तरह के मंदिरों की जानकारी मांगी गई है, ताकि वहां भी काम कराया जा सके। मेरठ के शास्त्रीनगर में चोटी स्वीट्स नाम से दुकान चलाने वाले नवदीप शुक्ला और उनके साथ के कुछ हलवाई पंडित राधे दास शर्मा हलवाई, राकेश शर्मा, सुनील शर्मा, कृष्णा शर्मा ने गली-मोहल्ले और गांवों के मंदिरों की हालत सुधारने का जिम्मा उठाया है। इन लोगों ने अपनी टोली बनाई है और ऐसे मंदिरों की जानकारी जुटाई। इनमें से कुछ मंदिर ऐसे हैं, जो विशेष आयोजन पर ही खुलते हैं और कुछ में लोगों की संख्या न के बराबर जाती है। गोलाकुआं पर प्रह्लादनगर के सामने शिव-दुर्गा मंदिर में इसी टीम ने मरम्मत और पुताई कराई। इसके बाद 21 मई को काम पूरा कराकर यहां पर सुंदर कांड का पाठ कराया गया। इस काम के लिए यह किसी की आर्थिक मदद नहीं लेते। अपनी क्षमता के अनुसार खर्च करते हैं। समय ज्यादा लगता है, लेकिन काम पूरा करते हैं।
हलवाई के व्यवसाय में लगे शर्मा बन्धुओं के द्वारा धर्म के क्षेत्र में जो ये सराहनीय कदम बढ़ाया गया है इसकी आज उक्त खबर को पढ़कर पाठकों द्वारा प्रशंसा करते हुए कहा जा रहा था कि इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी और भविष्य में गांव गली मौहल्लों में मौजूद सभी मंदिरों में नित्य पूजा पाठ और भक्तों का आवागमन बढ़ेगा। और इसकी शुरूआत करने वालों को भी मानसिक शांति और समाज में सम्मान मिलेगा। मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री ऑन लाइन न्यूज चैनल ताजा खबर व मेरठ रिपोर्ट के चेयरमैन अंकित बिश्नोई ने मंदिरों में भक्ति की जोत जला रहे शर्मा बन्धुओं व उनके साथियों को इस धार्मिक भावना से ओतप्रोत कार्य को बढ़ावा देने के लिए अपनी बधाई व शुभकामनाऐं दी है।

Share.

About Author

Leave A Reply