Thursday, January 2

इंडियाना बार पर पुलिस की छापेमारी, खुले में शराब का सेवन कर रहे नशेड़ियों को खदेड़ा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 24 मई (प्र)।खुलेआम सड़कों, होटलों व गाड़ियों में शराब पीने वालो के खिलाफ लालकुर्ती पुलिस ने गत देर रात में अभियान चलाया। इस दौरान खुले में शराब का सेवन कर रहे शराबियों में पुलिस के आते ही भगदड़ मच गई, पुलिस ने फिलहाल शराबियों को चेतवानी देकर छोड़ दिया। पुलिस टीम जैसे देर रात में इंडियाना बार पर पहुंची तो उसके बाहर गाड़ियों में लोग शराब पी रहे थे। पुलिस डंडा लेकर इनके पीछे दौड़ी तो भगदड़ मच गई। शराबी ने भी दौड़ लगा दी। कई लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया, इसमें कई बड़े घरों के अमीरजादे भी थे, जो महंगी गाड़ियों में शराब पी रहे थे। इनको पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया।

गुरुवार देर रात एसपी सिटी के आदेश पर थाना लालकुर्ती पुलिस ने खुले में शराब का सेवन कर रहे नशेड़ियों को खदेड़ा। पुलिस ने रात करीब दस बजे इंडियाना बार के बाहर चार पहिया गाड़ियों व खुले मैदान में शराब पी रहे लोगों फटकारा। इसके बाद सेंट जोजफ इंटर कॉलेज वाली सड़क पर चल रहे चिकन कार्नर पर तालाशी अभियान चलाया। यहां से पुलिस बाउंड्री रोड स्थित 22-बी बंगले पर पहुंची, जहां पर बार का कोई लाइसेंस नहीं हैं, लेकिन यहां भी लोग शराब का खुलेआम सेवन करते हुए पुलिस को मिले। पहले से ही 22-बी चर्चाओं में रहा हैं।

पुलिस ने मैनेजर को चेताया तथा शराब पीने वाले को चेतावनी देकर छोड़ दिया। इसके बाद होटल आॅलिविया में देर रात शराब का सेवन कर रहे लोगों को खदेड़ा। यहां से पुलिस बाउंड्री रोड पहुंची जहां खुलेआम सड़क किनारे गाड़ियों में शराब पी जा रही थी, जिन्हें चेताया गया। इसके बाद पुलिस कचहरी रोड से बेगमपुल नाले वाली रोड पर पहुंची और यहां गलियों में शराब का सेवन करने वाले लोगों को खदेड़ा। लालकुर्ती एसओ, इंदू वर्मा ने बताया कि खुले में शराब का सेवन करने वालो को अभी सिर्फ चेतावनी दी गई है। आगे भी छापे की कार्रवाई की जाएगी। अगली मार शराब पीते मिले तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply