Monday, December 22

सीएम का पश्चिमी उप्र का दौरा पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने रिश्तों की गरिमा कायम रखने और सहयोगियों को अपनापन जताने में पूर्ण रूप से रहा सफल, मंदिर के पुजारी को बुलाकर भी की मुलाकात

Pinterest LinkedIn Tumblr +

भाजपा महानगर अध्यक्ष ने पीएम के संदेश को अपनाते हुए जनसंघ से लेकर अब तक के मंडलअध्यक्षों से कराई मुख्यमंत्री की मुलाकात
इसे 2027 के चुनाव की तैयारी कहें या भाजपा की छवि में और निखार लाने का प्रयास यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पश्चिमी उप्र का दो दिवसीय दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा। इस दौरान जहां उन्होंने विकास कार्यों के लिए खजाना खोला वहीं अपने परंपरागत अंदाज में न्यू इंटीग्रेटेड टाउनशिप जिसका नाम अटल शताब्दी रखा गया बताते हैं का शिलान्यास करते हुए सपा कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कई विकास कार्यों की घोषणा के साथ झोलाछाप पर कार्रवाई की बात कहकर यह संदेश भी दिया कि नियम विरूद्ध कार्य तथा जनहित से खिलवाड़ करने की अनुमति किसी को नहीं है। वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर बार अध्यक्ष संजय शर्मा और पूर्व बार अध्यक्ष गजेंद्र सिंह धामा राजीव त्यागी महामंत्री अमित राणा आदि को इस बारे में केंद्रीय कानून मंत्री से बात करने का आश्वासन भी दिया।
इसके अलावा इस दौरे में सीएम प्रसन्न भी दिखाई दिए क्योंकि प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री दिनेश खटीक का हाल जानने उनके आवास पर पहुंचे। और बातें की जो इस बात का प्रतीक था कि सहयोगियों के हाल को लेकर वो संवेदनशनील है और पहली बार उन्हें मुस्कुराते और बातें करते देखा। आम आदमी से सह्रदयता और धर्म से जुड़े लोगों के प्रति सम्मान के मामले मंे भी सीएम खरे उतरते दिखाई दिए क्योंकि काली पलटन मंदिर जाने का कार्यक्रम निरस्त हुआ तो उन्होंने मंदिर के पुजारी को बुलाकर उनसे मुलाकात की। इसके अलावा सहारनपुर दौरे के दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मंडलीय समीक्षा बैठक के बाद अपनी मौसी सरोज बिष्ट और उनके परिवार को बुलाकर बात की। बच्चों को चॉकलेट भी दी। जो इस बात का प्रतीक कह सकते हैं कि शासन की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए वो परिवार के लिए भी उपलब्ध हैं और मिलने से भी नहीं चूकते।
मेरठ में सीएम योगी ने कहा कि कोई नया पुराना नहीं सब सम्मानित कार्यकर्ता हैं और उनके द्वारा भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी के प्रयासों से जनसंघ से लेकर भाजपा तक के मंडल अध्यक्षों से मुलाकात की और उनका हाल चाल पूछने के साथ ही अपनेपन का अहसास भी कराया। शायद पहली बार भाजपा के किसी महानगर अध्यक्ष के रूप में विवेक रस्तोगी द्वारा पीएम मोदी के कथन कि पार्टी नेता मंत्री जनसंघ से लेकर अब के नेताओं कार्यकर्ताओं से मिले और उनका सम्मान कर समस्याओं का समाधान किया जाए को साकार करते हुए सीएम से आग्रह किया और तत्पश्चात जनसंघ से लेकर अब तक के पूर्व मंडलाध्यक्षों को सुबह मुलाकात कराई गई। इस दौरान बताते हैं कि सीएम से मिलकर सभी पूर्व अध्यक्ष गदगद थे और सीएम की आत्मीयता ने सभी को मजबूती से पार्टी से जोड़ने का काम किया। यहां भी मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी की जर्मनी में रहकर पढ़ रही बेटी सोफिया से राखी बंधवाई और उसे चॉकलेट का डिब्बा और 5100 रूपये दिए। उन्होंने सोफिया से कहा कि वो अपने देश में आकर पढ़ाई करे। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के स्वदेशी अपनाने के संदेश को आगे बढ़ाते हुए आहवान किया कि स्वदेशी अपनाएं। विदेशी अपनाने से जो पैसा बाहर जाता है वो आतंकवाद को बढ़ावा देने में भी उपयोग किया जाता है।
योजनाएं और घोषणाएं अपने समय से पूरी होती हैं चाहे कोई कितना ही प्रयास क्यों ना कर ले। मगर महत्वपूर्ण होता है सोच और बड़े नेताओं का व्यवहार। इस दौरे की खबरों को पढ़कर यह कहा जा सकता है कि सीएम जनहित की घोषणाएं करने के साथ साथ अपने नेता कार्यकर्ताओं को भी खुश कर गए। तथा अफसरों को यह समझा दिया कि समर्पित कार्यकर्ता पार्टी के महत्वपूर्ण है। इसलिए उनकी समस्याओं का समाधान हर हाल में होना चाहिए। यह कह सकते हैं कि सीएम का यह दौरा नागरिकों को पार्टी से जोड़ने कार्यकर्ताओं में विश्वास जगाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। बाकी तो समय ही बताएगा कि क्या सही गलत है। कितना काम हो पाएगा। लेकिन 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की मजबूत नींव तैयार करने की शुरूआत करके सीएम यहां से गए और इसलिए इस सफल दौरा सीएम का कह सकते हैं।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

About Author

Leave A Reply