Friday, November 28

इलाज में कमीशन का खेल, मेडिकल का मरीज निजी अस्पताल को ‘बेच’ डाला

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 नवंबर (प्र)। मेडिकल कॉलेज के मरीजों को निजी अस्पताल में बेचने का बड़ा खुलासा हुआ है।
गाजियाबाद के एक मरीज को लकवाग्रस्त हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। एक एंबुलेंस चालक ने परिजनों को 20-25 हजार रुपये में उपचार कराने का झांसा देकर मरीज को निजी अस्पताल को बेच डाला। उपचार में 90 हजार से ज्यादा खर्च होने के कारण परिजनों ने मेरठ कमिश्नर, डीएम और सीएमओ से शिकायत कर दी। इसके बाद जांच में आरोप सही पाए गए। डिप्टी सीएमओ ने जांच की तो आरोप सही पाए गए। इस मामले में अस्पताल और एंबुलेंस चालक पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गाजियाबाद के हरद्वारी लाल ने अपने बेटे मुकेश कुमार को लकवाग्रस्त हालत में 15 नवंबर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। 16 नवंबर को एक एंबुलेंस चालक ने हरद्वारी लाल को झांसे में लिया और 20-25 हजार रुपये में निजी अस्पताल में उपचार कराने का झांसा दिया। इसके बाद परिवार ने मुकेश को इसी एंबुलेंस चालक की मदद से मंगलपांडेनगर के अल्फा अस्पताल में भर्ती करा दिया। उपचार में अभी तक 90 हजार रुपये खर्च होने और आराम नहीं लगने के कारण हरद्वारी लाल ने कमिश्नर मेरठ, डीएम मेरठ और सीएमओ कार्यालय पर शिकायत कर दी। मामला गंभीर होने के कारण डिप्टी सीएमओ को जांच के लिए एल्फा अस्पताल भेजा गया।

अस्पताल में मुकेश कुमार भर्ती मिले। पता चला कि डॉ. देवेंद्र सैनी, डॉ. राहुल गोयल, डॉ. अरुण कुमार सिंह द्वारा उपचार किया जा रहा था। तुषार नाम के एंबुलेंस चालक का नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज मिला। अस्पताल संचालक/प्रबंधक ने जांच टीम को बताया कि मरीज मुकेश की हालत पहले से गंभीर है। इसके बाद जांच टीम ने बकाया बिल माफ कराया और मरीज को मेडिकल कॉलेज रेफर कराया। वहीं डिप्टी सीएमओ ने रिपोर्ट बनाकर मेरठ कमिश्नर, डीएम मेरठ, एसएसपी मेरठ और सीएमओ कार्यालय भेजी। इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल थाने में अल्फा हॉस्पिटल मंगलपांडेनगर और एंबुलेंस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने एक शिकायत दी, जिसमें मेडिकल कॉलेज के एक मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज कराया है।

Share.

About Author

Leave A Reply