Friday, November 21

जगन्नाथ मंदिर में बलदेव जन्मोत्सव को लेकर फिर विवाद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 अगस्त (प्र)। जगन्नाथ मंदिर समिति की ओर से बलदेव जन्मोत्सव को लेकर मनाए जाने को लेकर फिर विवाद खड़ा हो गया है। मंदिर समिति की राशि शर्मा ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि बलदेव जन्मोत्सव 29 अगस्त को मंदिर परिसर में मनाया जाएगा। कार्यक्रम पूरी तरह से मंदिर के अंदर होना है, जिसकी कोई अनुमति प्रशासन से लेने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में रथ यात्रा के दौरान भी कुछ लोगों की ओर से विवाद किया गया था अब इस कार्यक्रम को लेकर भी उनकी ओर से धमकी दी जा रही है। वहीं प्रशासन भी इसमें समिति का सहयोग नहीं कर रहा है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में मंदिर की रथ यात्रा के दौरान कुछ बाहरी व्यक्तियों द्वारा उपद्रव किया गया था। यह मामला जिला जज के यहां भी लंबित है। अब वही लोग मंदिर में भीड़ के रूप में घुसकर अवैध रूप से बाधा डालने और झगड़ा करने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से केवल कुछ विशेष लोग, जैसे गणेश अग्रवाल आदि को ही प्रसाद बनवाने और प्रसाद वितरित करने की अनुमति दी गई है। प्रसाद को मंदिर के बाहर नाले के पास तैयार करने के लिए कहा जा रहा है, जो कि न केवल अस्वच्छ एवं असम्मानजनक है, बल्कि हिंदू धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध भी है।
यह कृत्य मंदिर में गैरकानूनी कब्जा व प्रशासनिक दुरुपयोग के समान है। उन्होंने पत्रकारवार्ता कर प्रशासन से मांग की है कि बाहरी व्यक्तियों को पूजा अर्चना व धार्मिक हस्तक्षेप से रोका जाए। प्रशासन को निर्देशित किया जाए कि वह गैर कानूनी आदेश न लागू करें। मंदिर समिति को छठ व बलदेव छठ शांतिपूर्वक मनाने की अनुमति दी जाए। वार्ता में गणेश दत्त शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply