मेरठ 29 दिसंबर (प्र)। थापर नगर के बाद अब सोमदत्त विहार फेज-2 स्थित डुपलेक्स मकान को मुरादाबाद के मुस्लिम व्यक्ति को किराए पर देने के लिए एग्रीमेंट का पता चलने पर हंगामा खड़ा हो गया। सोसाइटी के आक्रोशित ने मुस्लिम को किराए पर मकान देने का विरोध करते हुए उस पर ताला डाल दिया। पीड़ित ने जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस की तो सैकड़ों लोग मेडिकल कालेज थाने पर जमा हो गए। हंगामा प्रदर्शन के मकान किराए पर न देने की सहमति बनी।
मेडिकल कालेज थाना क्षेत्र के सोमदत्त विहार फेज-2 में शकुंतला देवी पत्नी रामफल सिंह का डुप्लेक्स मकान संख्या- 268 ए है। शकुंतला देवी अपने पति के साथ नौचंदी थाना क्षेत्र में शास्त्री नगर में रहती है इसलिए सोमदत्त विहार का मकान खाली पड़ा है। इस मकान को किराए पर देने के लिए मुरादाबाद के जावेद अली खान से एग्रीमेंट किया गया है।
एग्रीमेंट के अनुसार, आगामी एक जनवरी से मकान किराए पर देने के लिए सहमति बनी है। इसका पता जब सोमदत्त पारिवारिक सोसाइटी को चला तो उनमें रोष फैल गया जिस पर शनिवार की शाम बड़ी संख्या में सोसाइटी के लोग जमा हो गए। सोसाइटी के अध्यक्ष इश्क सिंह ने मकान मालकिन शकुंतला देवी को सबके बीच बुलाया। पुलिस को शिकायत करते हुए शकुंतला देवी ने बताया कि वह अपने पति के साथ वहां पर पहुंची तो लोगों ने मुस्लिम को मकान किराए पर देने का विरोध
किया। साथ ही, मकान पर जंजीर से ताला डाल दिया। दंपति के आक्रोशित होने पर सोसाइटी अध्यक्ष ने मेडिकल थाने से पुलिस बुला ली। इस पर शकुंतला और उसके पति ने मुस्लिम को मकान न देने पर सहमति जता दी। इसी बीच रविवार को दंपति ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मेडिकल थाने पर तहरीर दी।जिस पर बड़ी संख्या में सोमदत्त विहार के लोग रविवार को मेडिकल थाने पहुंचें। उन्होंने मुस्लिम को मकान देने का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। घंटे भर तक हंगामे की स्थिति बनी रही।
सोमदत्त विहार पारिवारिक सोसाइटी के अध्यक्ष इश्क सिंह ने बताया कि सोसाइटी में 500 पारिवार रहते हैं। इनमें एक भी परिवार मुस्लिम नहीं हैं। इसलिए लोग सोसाइटी में मुस्लिम का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में पानी, बिजली, सफाई व सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिमाह प्रति परिवार 500 रुपये लिए जाते हैं। वर्ष 2021 से शकुंतला ने सोसाइटी के पास कोई पैसा नहीं जमा कराया है। इससे उन पर 30 हजार रुपये बकाया हैं। रुपये देने के लिए कहा गया तो मुस्लिम को किराए पर मकान देने का एग्रीमेंट कर दबाव बनाया गया। दूसरी ओर, दोनों पक्षों के बीच काफी जद्दोजहद के बाद मकान किराए पर न देने की सहमति बन गई है। मेडिकल कालेज थाना प्रभारी सतवीर सिंह अत्री ने बताया दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है। अब किसी तरह का कोई विवाद दोनों पक्षों के बीच नहीं रहा है।
