Wednesday, November 12

दंपती ने बेटी की शादी के लिए चुराए गहने, कई जिलों में की 6 चोरी की वारदात

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 06 नवंबर (प्र)। झज्जर में पुलिस ने एक ऐसे दंपती को गिरफ्तार किया है, जिसने बीते एक साल में छह से ज्यादा सोने-चांदी की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों मिलकर चोरी इसलिए कर रहे थे ताकि अपनी बेटी की शादी के लिए गहने जोड़ सकें।

आरोपियों की पहचान मेरठ निवासी कन्हैया और उसकी पत्नी राधा के रूप में हुई है। कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान इस मामले खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दोनों पिछले कई महीनों से यूपी के मेरठ से निकलकर हरियाणा के अलग-अलग जिलों में चोरी की वारदातें कर रहे थे। आरोपी दंपती पहले मेट्रो से मेरठ से बहादुरगढ़ आता और फिर वहां से बस द्वारा झज्जर या आसपास के इलाकों में पहुंचता था।

पुलिस के मुताबिक, 27 अक्टूबर को दोनों पति-पत्नी ग्राहक बनकर झज्जर शहर की राधेश्याम ज्वेलर्स पर पहुंचे थे। उस समय दुकान में बुजुर्ग दुकानदार अकेला था। इसी मौके का फायदा उठाकर दोनों ने लाखों रुपए के सोने के आभूषण चोरी कर लिए।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि यह दंपती इसी दुकान में पहले भी चोरी कर चुका था। पहली बार उन्होंने दो चांदी की पाजेब चुराई थीं, जबकि दूसरी बार करीब 14 तोला सोना लेकर फरार हो गए। जिसके बाद सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
पुलिस ने जब मेरठ में छापा मारा तो कन्हैया और राधा के घर से चोरी से भी अधिक गहने बरामद हुए। इनमें पायल, झुमके, मंगलसूत्र, हार और अंगूठी तक शामिल थीं। अनुमान है कि ये गहने हरियाणा और पश्चिमी यूपी के कई जिलों से चोरी किए गए हैं।

पुलिस पूछताछ में दंपत्ति ने खुलासा किया कि वे चोरी इसीलिए कर रहे थे, ताकि अपनी बेटी की शादी के लिए गहने और पैसा जुटा सकें। आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने यह रास्ता अपनाया, लेकिन धीरे-धीरे यह उनका ‘धंधा’ बन गया।
झज्जर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply