Saturday, November 29

लिफ्ट लेकर बदमाशों ने लूटी कार, विरोध पर चालक को चाकू मार किया घायल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 नवंबर (प्र)। मेरठ साकेत चौपले से लिफ्ट लेकर सवार हुए चार बदमाशों ने इंचौली थाना क्षेत्र के मसूरी पुल पर कार लूट ली। विरोध करने पर चालक को चाकू मारकर घायल करके सड़क किनारे फेंक दिया। इस बीच पीछे से आए आटो की भिड़ंत लूटी हुई कार से हो गई। बदमाश खुद को घिरता देख फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिनमें से तीन को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया। जबकि चौथा फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों से दो तमंचे, चाकू भी मिले। मौके पर पुलिस पहुंची और पकड़े गए तीनों बदमाशों को थाने ले गई। गुस्साए लोगों ने जाम लगाने का भी प्रयास किया। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव रहमापुर निवासी प्रवीण पुत्र वेद प्रकाश स्विफ्ट डिजायर कार चलाते हैं। शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह मेरठ से घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह साकेत चौपले पर पहुंचे तो चार युवक लिफ्ट लेकर मवाना के लिए सवार हो गए।

इंचौली थाना पार कर मसूरी पुल पर पहुंचे तो पीछे सीट पर बैठे एक बदमाश ने चालक को गन प्वाइंट पर ले लिया और कार लूट ली। चालक प्रवीण ने विरोध किया तो उसे कंधे व बाजू में चाकू मारकर घायल कर दिया और सड़क किनारे फेंक दिया। इस बीच मवाना खुर्द निवासी मोनू त्यागी वहां पहुंच गया और लूटी हुई कार के आगे आटो लगा दिया। इस पर बदमाशों ने पिस्टल व तमंचे से तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें वहां मौजूद लोग बाल-बाल बचे। पीछे से आए राहगीरों ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि चौथा फायर करता हुआ फरार हो गया। बदमाश मवाना के बताए जा रहे हैं। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, पिस्टल व चाकू बरामद हुए।

सूचना मिलने पर एसओ इंचौली जितेंद्र त्रिपाठी व थाना प्रभारी मवाना पूनम जादौन भी मौके पर पहुंच गईं। और पकड़े गए तीनों बदमाशों को थाने ले गए। घायल को अस्पताल भेज दिया। घटना पर गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। एसओ जितेंद्र त्रिपाठी का कहना कि तीन बदमाश पुलिस के कब्जे में हैं और फरार चौथा बदमाश भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply