Friday, August 29

देवर ने भाभी और तीन बेटियों को नदी में फेंका, 7 साल पहले कराई थी भाई की हत्या

Pinterest LinkedIn Tumblr +

बहराइच 21 अगस्त। बहराइच में देवर ने भाभी और तीन बेटियों को नदी में फेंक दिया। वह चारों को घुमाने के बहाने लखीमपुर खीरी ले गया। पहले भाभी को शारदा नदी में फेंका, फिर एक-एक कर तीनों बच्चियों को भी नदी में धकेल दिया। आरोपी ने 7 साल पहले जमीन के लिए अपने सगे बड़े भाई संतोष की भी हत्या कराई थी। भाभी की शिकायत पर ही वह जेल गया था।

3 साल पहले वह जेल से जमानत पर छूटकर घर आया। मुकदमा वापस हो जाए, इसलिए उसने भाभी को जाल में फंसाया और साथ रहने लगा। दोनों की 2 बेटियां भी हुईं, लेकिन महिला ने आरोपी की बात मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने दोस्त के साथ मिलकर चारों की हत्या की साजिश रची और 14 अगस्त को वारदात को अंजाम दिया।

महिला घर नहीं पहुंची तो उसकी मां ने 15 अगस्त को थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। तब से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। बुधवार शाम को उसकी लोकेशन गायघाट पुल के पास मिली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। थाने में सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।

फिलहाल पुलिस को अभी चारों के शव नहीं मिले हैं। उनकी तलाश में गोताखोरों और SDRF की टीम लगाई गई है। घटनास्थल से महिला और बच्चियों के कपड़े, एक जूती बरामद की गई है। मामला थाना मोतीपुर क्षेत्र के गांव रमईपुरवा पकड़िया दीवान का है।
मोतीपुर के रमई पुरवा पकड़िया दीवान की रहने वाली सुमन और उसकी तीन बेटियां नंदिनी (12), अंशिका (6) और लाडो (3) 14 अगस्त को अचानक लापता हो गईं। अगले दिन सुमन की मां रमपति ने मोतीपुर थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि बेटी के देवर अनिरुद्ध ने चारों का अपहरण कर हत्या कर दी।

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी और लापता महिला व बच्चियों की तलाश शुरू की। बुधवार शाम को पुलिस को आरोपी की लोकेशन गायघाट पुल के पास मिली। इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची। घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से सुमन और बच्चियों के कपड़े और एक जूती बरामद की है। शारदा नदी में बहाव तेज है। ऐसे में आशंका है कि शव कई किलोमीटर दूर बह गए होंगे। इसलिए गोताखोरों के साथ SDRF की टीम को सर्चिंग में लगाया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply