Saturday, July 27

भक्तों ने मनाया महंत महेंद्रदास जी का जन्मदिन, मुनि सुनील सागर ने दी बधाई एसएमए व व्यापारियों ने दी शुभकामनाएं

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 06 जनवरी (विशेष संवाददाता)। बालाजी मंदिर शनिधाम वेस्ट एंड रोड के संस्थापक महामंडलेश्वर शनि पीठाधीश्वर 108 श्री महेंद्रदास जी महाराज का जन्मदिन भक्तों और सहयोेेेेेेेेेेेगियों सहित परिवार के सदस्यों ने आज गरिमापूर्ण समारोह में मनाया और महंत जी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि उनका आशीर्वाद हमें इसी प्रकार लंबे समय तक मिलता रहा।

भगवान शनि महाराज के अनन्य भक्त 70वें साल में प्रवेश कर रहे महंत महेंद्रदास जी का जन्मदिन आज कई मायनों में विशेष रहा क्योंकि दिगंबर आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज द्वारा पिच्छीधारी मुनियों के साथ वेस्ट एंड रोड बालाजी मंदिर पहुंच महंत जी को अपना आशीर्वाद और शुभ संदेश दिया गया। सुनील सागर जी का इस मौके पर भक्तों ने श्रद्धा भाव से स्वागत और सम्मान किया। इससे पूर्व मंदिर में महेंद्र अग्रवाल जी के साथ सैंकड़ों भक्तों ने सुंदरकांड में भाग लेकर परमपिता परमात्मा का गुणगान करते हुए भगवान से महंत महेंद्रदास को लंबी आयु और स्वस्थ जीवन बनाए रखने की कामना की गई।

श्रीमती वीना कंसल, राधिका कंसल, भावना कंसल, प्रीति कंसल एवं वंदना कंसल तथा वेस्ट एंड रोड व्यापार संघ के नेता सचिन नितिन बालाजी जतिन कंसल मानस भव्य दिव्यांश व राघव आयुषी की देखरेख में संजीव अनिल शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, श्याम सुंदर आदि द्वारा राजेंद्र अग्रवाल, कपिल, सचिन आदि के सहयोग से जन्मदिन की व्यवस्थाएं बनाने के साथ ही भगवान के भोग उपरांत आंगुतकों को प्रसाद का वितरण किया गया। बताते चलें कि पूर्व वर्षों में महंत जी का जन्मदिन साधु संत समागम के रूप में मनाया जाता रहा है लेकिन इस बार कुंभ मेले और 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते यह आयोजन किया गया। आईएमए यूपी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एमके बंसल, मजीठियां बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई, सर्वश्री विजय भाटिया, अजय चडढा, समीर जैन, बॉबी, सुभान, संजय प्रकाश, नवीन मित्तल, वंश चडढा, एसएमए, भाजपा, व व्यापारी नेता संदीप गुप्ता ऐल्फा, एक्टर लेखर प्रोडयूसर कबीर सिंह, पत्रकार संपादक रविकुमार बिश्नोई के अलावा नेताओं व्यापारियों आदि ने मंदिर पहुंचकर महंत जी को शुभकामनाएं दी।

Share.

About Author

Leave A Reply